गाजीपुर पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन हुआ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया संपन्न
गाजीपुर पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन हुआ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया संपन्न
गाजीपुर स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन किया गया ।तथा सम्मेलन में शामिल कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। एवं उसके निस्तारण हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया गया।
इसके उपरांत जिला अधिकारी मंगला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह द्वारा अपराध गोष्ठी का भी आयोजन संपन्न किया गया ।इस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। कि क्षेत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। सभी को निर्देशित किया गया कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि लंबित विवेचनाओं की कार्रवाई करने के लिए तत्पर रहें। साथ ही निर्देश दिया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। थाने के हिस्ट्रीशीटर थाने के सिपाही से लेकर प्रभारी तक नजर बनाए रखें ।सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में पडने
वाली मस्जिदों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था देख ले।
अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
वाराणसी व्यवसायियों के बने वाट्सएप ग्रुप पर समाज में विद्वेष फैलाने की नियत से मां दुर्गा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपित व्यापार मंडल के महामंत्री को कोर्ट से राहत मिली
उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर (ग्रेड-ए) लिखित परीक्षा के दृष्टिगत कमिश्नरेट वाराणसी में सुरक्षा, यातायात एवं जनसुविधा व्यवस्थाओं का व्यापक स्थलीय निरीक्षण एवं विस्तृत दिशा-निर्देश
