वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 44500/- रुपये, 1 घड़ी पीली धातु, 1 ब्रेसलेट सफेद धातु,1 पेंडल पीली धातु, 1 मोती चैन पीली धातु, 1 चैन सफेद मोती पीली धातु बरामद
वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 44500/- रुपये, 1 घड़ी पीली धातु, 1 ब्रेसलेट सफेद धातु,1 पेंडल पीली धातु, 1 मोती चैन पीली धातु, 1 चैन सफेद मोती पीली धातु बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट/अपहरण/सट्टेबाजी/जुआं की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक थाना लंका के निर्देशन में दिनांक 25.11.2025 को थाना लंका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मु0अ0सं0-0484/2025 धारा- 331(4), 305 (A) BNS व बढोत्तरी धारा 317(2), BNS थाना लंका कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. कामिल पुत्र अमजद खान निवासी ग्राम अखरौली थाना बनिया ठेर जिला संभल, हाल पता नगरपालिका गली के पीछे बेलारी थाना बेलारी जिला मुरादाबाद उम्र करीब 38 वर्ष व 2. नसीम सैफी पुत्र कयूम सैफी निवासी ग्राम अखरौली थाना बनिया ठेर जिला संभल उम्र करीब, उम्र करीब 27 वर्ष को रविन्द्रपुरी अस्सी नाले के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
-घटना का विवरण दि0 19.11.2025 को आवेदक द्वारा दिनांक- 15.11.2025 को परिवार के साथ घर बन्द करके
बाहर गया था दिनांक 18.11.2025 को रात्रि 9 बजे वापस घर आया तो देखा कि मेन गेट का ताला बन्द है तथा मकान प्रवेश का गेट टूटा हुआ है और आलमारी का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा आभूषण जिसमे चांदी के 6 सिक्के (50 gr), दी चांदी के सिक्के (100 gr), सोने के चैन 4 सोने की अगूठीँ 5 (पांच) सोने की चूड़ी 4 (चार) सोने की मोटी चूड़ी 2 (दो) मोती का एक फुलसेट सोने का फुल सेट 1 (एक) चाँदी के केयरा 3 (तीन) चाँदी की थाली 2 (दो) सोने का सिक्का पाँच सोने का 1 (एक) नथ एंव नगद राशि लगभग एक लाख रुपया चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लंका में मु0अ0सं0-0484/2025 धारा- 331 (4)/305(a) बी0एन0एस0, में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त का पूछताछ विवरणः- पूछताछ करने पर कामिल पुत्र अमजद खान निवासी ग्राम अखरौली थाना बनिया ठेर
जिला संभल द्वारा बताया गयी की मै वसीम के कहने पर दिनांक 13/11/2025 को वाराणसी आया था मेरे साथ मेरा रिश्तेदार आमिर भी आया था। हम लोग वसीम के रूम पर रुके थे वसीम बनारस में मूंगफली बचेता था। वसीम के रूम पर ही मुझे नसीम मिला। वसीम द्वारा प्लान बनाया गया की हम लोगों को बनारस में चोरी करनी है और चोरी करके हम लोग यहां से निकल जायेंगे हम लोग इतने दूर के है हम लोगों को कोई पकड़ भी न पायेगा। फिर हम लोगों ने दिनांक 17/11/2025 को साकेतनगर में दोपहर में घूम कर देखा की किसके घर में ताला लगा हुआ है फिर हमने साकेतनगर में ही एक मकान जिस पर ताला लगा हुआ था को चिन्हित किया। फिर मै उसी रात आमिर के साथ उस चिन्हित किये गये घर में दिवाल कूदकर अन्दर घुसा और मेन दरवाजे का ताला लोहे की राड से तोड़कर घर के अन्दर घुस गये। हम लोगों के अन्दर घुसने के बाद वसीम और नसीम घर से कुछ दूरी पर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे कि अगर कोई आता है तो उसकी सूचना वो हमलोगों को देंगे। उसके बाद हम लोग वहा से चोरी करके निकल गये और लोहे की राड को सामनेघाट जाकर पुल से गंगा नदी में फेक दिया। यह जो पैसा अभी आप लोग हमसे बरामद किये है वह साकेतनगर से दिनांक 17.11.2025 को चोरी किये जेवरात बेचकर हमने पैसा इकठ्ठा किया और उन्ही जेवरात में से कुछ नही बिक पाए थे, जो आप ने बरामद कर लिया। हम लोग आज जेवरात मुरादाबाद बेच कर दुबारा चोरी करने के लिये बनारस आ गये थे और कही चोरी करने के फिराक में थे कि तभी आप लोगो ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. कामिल पुत्र अमजद खान निवासी ग्राम अखरौली थाना बनिया ठेर जिला संभल, हाल पता नगरपालिका गली के पीछे बेलारी थाना बेलारी जिला मुरादाबाद उम्र करीब 38 वर्ष
2. नसीम सैफी पुत्र कयूम सैफी निवासी ग्राम अखरौली थाना बनिया ठेर जिला संभल उम्र करीब, उम्र करीब 27 वर्ष।
बरामदगी का विवरण - बरामदगी 44500/- रुपये, 01 घड़ी पीली धातु, 01 ब्रेसलेट सफेद धातु, 01 पेंडल पीली धातु, 01 मोती चैन पीली धातु, 01 चैन सफेद मोती पीली धातु।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः दिनांक 25.11.2025 को स्थान- रविन्द्रपुरी अस्सी नाले के पास से।
1. आपराधिक इतिहास अभियुक्त कामिल पुत्र अमजद खान
1.मु0अ0सं0 0484/2025 धारा- 331(4), 305(A) BNS व बढोत्तरी धारा 317(2), BNS थाना लंका कमि० वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 1501/2019, धारा 34/380/411/454 भादवि, थाना सिहानी गेट, जिला नगर (कमिश्नरेट गाजियाबाद)
3.मु0अ0सं0 1540/2019, धारा 34/380/411/454 भादवि, थाना सिहानी गेट, जिला नगर (कमिश्नरेट गाजियाबाद)
4. मु0अ0सं0 1557/2019, धारा 34/380/411/454 भादवि, थाना सिहानी गेट, जिला नगर (कमिश्ररेट गाजियाबाद)
5.मु0अ0सं0 1687/2019, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना सिहानी गेट, जिला नगर (कमिश्ररेट गाजियाबाद)
6. मु0अ0सं0 1688/2019, धारा 411/414 भादवि, थाना सिहानी गेट, जिला नगर (कमिश्नरेट गाजियाबाद)
7.मु0अ0सं0 0197/2020, धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986, थाना
सिहानी गेट, जिला नगर (कमिश्नरेट गाजियाबाद)
8.मु0अ0सं0 0549/2023, धारा 380/411/454 भादवि, थाना सिहानी गेट, जिला नगर (कमिश्नरेट गाजियाबाद) 9. मु0अ0सं0 0550/2023, धारा 380/411/454 भादवि, थाना सिहानी गेट, जिला नगर (कमिश्नरेट गाजियाबाद) 10.मु0अ0सं0 0584/2023, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सिहानी गेट, जिला नगर (कमिश्नरेट गाजियाबाद)
2. आपराधिक इतिहास अभियुक्त नसीम सैफी पुत्र कयूम सैफी
1. मु0अ0सं0 0484/2025 धारा- 331 (4), 305 (A) BNS व बढोत्तरी धारा 317 (2), BNS थाना लंका कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
1. प्रभारी निरीक्षक राजकुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।
2. निरीक्षक अपराध संतोष नारायण पाण्डेय थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
4. उ0नि0 अभय नारायण सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
5. उ0नि0 अनुज सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
6. म0उ0नि0 हृदया गुप्ता थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
7. हे0का0 अमृत राज तिवारी थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
8. का0 अमित सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
9. का0 अमित शुक्ला थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
10. का0 कृष्णकांत पाण्डेय थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
11. का0 अश्विनी सिंह सर्विलांस सेल कमि० वाराणसी
12. का0 प्रशान्त तिवारी सर्विलांस सेल कमि० वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
