वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार देव दीपावली के दृष्टिगत सतत निगरानी के क्रम में बिना अनुमति उड़ रहे 4 प्राइवेट ड्रोन को सीज करते हुए 4 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया
                                        
 
                                        वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार देव दीपावली के दृष्टिगत सतत निगरानी के क्रम में बिना अनुमति उड़ रहे 4 प्राइवेट ड्रोन को सीज करते हुए 4 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा देव दीपावली के दृष्टिगत चलाये गये विशेष चेकिंग अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व थानाध्यक्ष दशाश्वमेध के नेतृत्व में आगामी त्यौहार देव दीपावली के दृष्टिगत थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा की जा रही सतत् निगरानी के क्रम में आज दिनांक 03.11.2025 को थाना दशाश्वमेध क्षेत्रांतर्गत प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति के उड़ रहे 04 अदद प्राइवेट ड्रोन कैमरों को मय उपकरण के विधि सम्मत सीज करते हुए 04 आरोपीगण को हिरासत में लिया गया। उपर्युक्त के सम्बन्ध में थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।
ड्रोन सीजर का दिनांक, समय व स्थानः दिनांक 03.11.2025, समय 20.40 बजे स्थान- दशाश्वमेधघाट व शीतलाघाट थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी।
नाम व पता अभियुक्तगण-
1. आशुतोष कुमार पुत्र अशोक कुमार विद्यार्थी निवासी शेखपुरा राजा बाजार शिव मंदिर गली वेटनरी कालेज रूकनपुरा थाना एयरपोर्ट पटना बिहार उम्र करीब 20 वर्ष ।
2. सौर्या कुमार पुत्र अजित कुमार निवासी हरिजी के हाता के पास वार्ड नं0 13 डुमराव स्टेशन मार्ग थाना डुमराव जिला बक्सर बिहार उम्र करीब 25 वर्ष।
3. अंकित संजय अग्रवाल पुत्र संजय बसंत लाल अग्रवाल निवासी 444 डाक्टर हेडगवार चौक रावेर थाना रावेर जिला जलगांव महाराष्ट्र उम्र करीब 27 वर्ष ।
4. सुवोदीप अदक पुत्र गौर अदक निवासी वोडाई सिंगूर थाना सिंगुर हुगली पश्चिम बंगाल उम्र 20 वर्ष।
ड्रोन सीजर का विवरण:- 04 अदद प्राइवेट ड्रोन कैमरा मय उपकरण
ड्रोन सीजर की कार्यवाही करने वाली टीम का विवरण: -
1. उ0नि0 अनुजमणि तिवारी चौकी प्रभारी दशाश्वमेध थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी
2. उ0नि0 विजय कुमार चौधरी चौकी प्रभारी देवनाथपुरा थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी
3. उ.नि. शिव स्वरुप पाण्डेय थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी
4. का. देवेन्द्र प्रताप सिंह थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी
5. का. सचिन राव थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी
6. का0 दीनानाथ थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
                                                
                                             
                                            वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा युवती से दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो वायरल करने आदि के मामले में वांछित अभियुक्त श्याम सुन्दर सैनी गिरफ्तार
                                                
                                             
                                            वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमों में वांछित अभियुक्त राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 1 अदद मोबाइल फोन व कुछ नगद रुपये बरामद
                                                
                                             
                                            
                            