भीषण गर्मी को देखते हुये नगर निगम ने बाईस स्थानों पर की पेयजल प्याउ की व्यवस्था


भीषण गर्मी को देखते हुये नगर निगम ने बाईस स्थानों पर की पेयजल प्याउ की व्यवस्था
नगर निगम, वाराणसी ने भीषण गर्मी को देखते हुये आम नागरिकों को सुलभ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कमर कस ली है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा प्रथम चरण में बाईस स्थानों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था विगत दिनों से ही चालू करा दी गयी है तथा कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। नगर निगम द्वारा लक्सा थाने के सामने, रत्नाकर पार्क, आनन्द बाग पार्क, रविदास गेट लंका, मैदागिन, शहरद उद्यान पूर्वी द्वार के बगल में, नगर निगम गेट के पास, शहीद उधम सिंह आईलैण्ड गिरजाघर, गुरूधाम चौराहा स्कान मन्दिर के पास, कचहरी बनारस क्लब के पास, पाण्डेयपुर हनुमान मंदिर के पास, मछोदरी पार्क, तेलियाबाग तिराहा, रामकटोरा चौराहा, गुलाबबाग सिगरा थाना के सामने, हरिश्चन्द्र घाट, अस्सी घाट, शीतला घाट, दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, नमोघाट एवं भैसासुर घाट पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी है। उद्यान अधीक्षक डा0 बी0के0 सिंह द्वारा बताया गया कि आने वाले दिनों में गर्मी को देखते हुये अन्य स्थानों पर भी शीतल पेयजल की व्यवस्था की जायेगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया है कि नगर के सभी पम्प पूर्ण क्षमता से चलाये जायें, जिससे किसी भी क्षेत्र में पेयजल की दिक्कत न होने पाये।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी