शहर में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के कारण बढ़े यातायात दबाव के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल स्वयं उतरे सड़कों पर, वरिष्ठ अधिकारियों संग संभाला ट्रैफिक मोर्चा
शहर में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के कारण बढ़े यातायात दबाव के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल स्वयं उतरे सड़कों पर, वरिष्ठ अधिकारियों संग संभाला ट्रैफिक मोर्चा
1. *मैदागिन चौराहे के आसपास लगभग 10 परीक्षा केंद्र स्थित होने के कारण अत्यधिक यातायात दबाव की स्थिति रही, जहाँ पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौक़े पर उपस्थित रहे तथा निरंतर पर्यवेक्षण कर सुचारू एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की ।*
2. “वाराणसी में सुरक्षित, अनुशासित व सुगम यातायात व्यवस्था हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आमजन, विद्यार्थियों व अभिभावकों को निर्बाध आवागमन उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। सभी अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहकर जिम्मेदारी और तत्परता से कार्य करें”- पुलिस आयुक्त ।
3. पुलिस आयुक्त द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था का जमीनी स्तर पर औचक निरीक्षण किया गया । शहर के प्रमुख चौराहों पर बढ़ते यातायात दबाव, चल रही परीक्षाओं के कारण बढ़े वाहन आवागमन तथा आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई समीक्षा ।
4. पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, कबीरचौरा से होते हुए मैदागिन चौराहे तक शहर के व्यस्त एवं संवेदनशील मार्गों पर भ्रमण कर यातायात प्रबंधन की वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया गया ।
5. मैदागिन चौराहे पर पैदल भ्रमण कर वाहनों की आवाजाही, पैदल यात्रियों की सुरक्षा, ट्रैफिक सिग्नल, डिवाइडर व्यवस्था तथा पुलिस बल की तैनाती की विस्तार से समीक्षा की गई ।
6. निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित थाना प्रभारियों को यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
7. शहर में यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त एवं व्यवस्थित रखने हेतु पुलिस आयुक्त द्वारा ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस को सामंजस्य एवं संयुक्त कार्रवाई के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये ।
8. शहर में चल रही एवं आगामी परीक्षाओं के दृष्टिगत, परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ नियंत्रण हेतु पुलिस बल की तैनाती एवं वैकल्पिक मार्गों का निर्धारण किये जाने के निर्देश दिये गये ।
9. समस्त थाना एवं ट्रैफिक पुलिस को निरंतर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर यातायात दबाव वाले स्थानों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश ।
10. सड़क पर अवरोध उत्पन्न करने वाले अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर कड़ी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश ।
आज दिनांक 06.12.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया ।
उन्होंने कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, कबीरचौरा होते हुए मैदागिन चौराहे तक भ्रमण कर जमीनी स्तर पर बढ़ते यातायात दबाव तथा परीक्षाओं के दौरान बढ़े आवागमन की स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया । मैदागिन चौराहे पर पैदल निरीक्षण कर वाहनों की आवाजाही, पैदल यात्रियों की सुरक्षा, ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था, डिवाइडर तथा पुलिस बल की तैनाती की विस्तृत समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिस एवं संबंधित थाना प्रभारियों को यातायात व्यवस्था को अधिक प्रभावी, अनुशासित और सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए।
शहर में चल रही एवं आगामी परीक्षाओं के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों के आसपास विशेष पुलिस बल तैनात करने, भीड़ नियंत्रण, वैकल्पिक मार्ग निर्धारण तथा आमजन को निर्बाध आवागमन उपलब्ध कराने की योजना बनाने के निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही सड़क पर बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमण एवं अवैध पार्किंग के विरुद्ध सघन अभियान चलाते हुए कड़ी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि “सुरक्षित, अनुशासित एवं सुगम यातायात हमारी शीर्ष प्राथमिकता है तथा सभी अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहकर जिम्मेदारी से कार्य करें।”
इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था शिवहरी मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
