•   Tuesday, 16 Dec, 2025
In the course of Operation Conviction campaign being run in Varanasi Police Station Jansa district after effective advocacy by the Commissionerate Varanasi Police in a case related to POCSO Act the accused Sukhu alias Shyam Sundar was punished with life imprisonment and a fine of Rs 35 thousan

वाराणसी थाना जंसा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के क्रम में कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी कर पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित प्रकरण में मा0 न्यायालय ASJ-07/पाक्सो एक्ट- I वाराणसी द्वारा अभियुक्त सुक्खु उर्फ श्याम सुन्दर को आजीवन कारा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना जंसा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के क्रम में कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी कर पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित प्रकरण में मा0 न्यायालय ASJ-07/पाक्सो एक्ट- I वाराणसी द्वारा अभियुक्त सुक्खु उर्फ श्याम सुन्दर को आजीवन कारावास एवं 35 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन कनविक्शन” के अन्तर्गत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा निरंतर समीक्षा और मार्गदर्शन दिया जा रहा है । 

कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा गुणवत्ता पूर्ण विवेचना व लोक अभियोजक के संयुक्त प्रयास से थाना जंसा में पंजीकृत मु0अ0सं0 0132/2023 धारा 363,376(B),377 भादवि व 5M/6 पाक्सो एक्ट में आज दिनांक 02.12.2025 को मा0 न्यायालय ASJ-07/पाक्सो एक्ट- I वाराणसी द्वारा साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त सुक्खु उर्फ श्याम सुन्दर पुत्र मगरू निवासी ग्राम तिवारीपुर थाना जंसा वाराणसी को आजीवन कारावास व 35 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । 

अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त को सजा दिलाने में कमिश्नरेट वाराणसी के निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)