•   Sunday, 18 May, 2025
In the context of Varanasi Akhil Bharatiya Shiksha Samagam Chairman of University Grants Commission

वाराणसी अखिल भारतीय शिक्षा समागम के संदर्भ में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन ने संवाददाता सम्मेलन को किया संबोधित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी अखिल भारतीय शिक्षा समागम के संदर्भ में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन ने संवाददाता सम्मेलन को किया संबोधित


वाराणसी, 06.07.2022: शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय की सहभागिता में 3 दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम, का 7  जुलाई, 2022 से 9 जुलाई, 2022 तक वाराणसी में आयोजन कर रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, 7 जुलाई, 2022, को अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उदघाटन करेंगे और राष्ट्र निर्माण पर अपने दृष्टिकोण को साझा करेंगे। यह सम्मलेन भारत के अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थानों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 को लागू करने की रणनीति, सफल अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा, विचार-विमर्श और अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए मंच प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री,  श्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ  और कौशल विकास व शिक्षा के राज्य मंत्रियों की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के क्रियान्वयन पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। एनईपी मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ के कस्तूरीरंगन, विशेष सम्बोधन देंगे।

शिक्षा समागम से पहले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने कहा कि इस समागम में विभिन्न भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों के अकादमिक, प्रशासनिक और संस्थागत प्रमुख, शिक्षाविद, शोधकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, नीति निर्माता, विचारक, प्रोफेशनल्स और शैक्षिक तथा उद्योग विशेषज्ञ भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इन तीन दिनों के दौरान बहु-विषयक और समग्र शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार, भारतीय ज्ञान प्रणाली, शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण, डिजिटल सशक्तिकरण और ऑनलाइन शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता, गुणवत्ता, रैंकिंग और प्रत्यायन, समान और समावेशी शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का क्षमता निर्माण जैसे विषयों पर सत्र शामिल होंगे। शिक्षाविदों द्वारा एनईपी 2020 के सफल क्रियान्वन से उत्पन्न अपने अनुभव और सफलताओं को भी साझा किया जाएगा। एनईपी 2020 के क्रियान्वयन की विभिन्न पहलों तथा क्षेत्रीय भाषाओं में तकनीकी पुस्तकों पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

प्रो. एम. जगदीश कुमार ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से जाने माने शिक्षाविद् विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श करेंगे जिनमें भारतीय शिक्षा व्यवस्था को अधिक सुलभ व सभी की पंहुच में लाने, भारतीय शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण तथा प्राचीन भारतीय ज्ञान व शिक्षा को प्रचारित व प्रोत्साहित करना शामिल हैं। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 के आलोक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उठाए गए अनेक सुधारात्मक कदमों की भी चर्चा की। प्रो. कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की दिशा में अनेक भारतीय संस्थानों ने शानदार प्रगति की है और यह समागम इस प्रगति की उपलब्धियों को साझा करने का अवसर प्रदान करेगा। 

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिक्षा समागम राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के रोडमैप और क्रियान्वन रणनीतियों को प्रभावी ढंग से स्पष्ट करेगा, ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा, व्यापक विचार-विमर्श के माध्यम से नेटवर्क का निर्माण करेगा और शैक्षिक संस्थानों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा कर समाधानों को स्पष्ट करेगा। प्रो. जैन ने कहा कि समागम के दौरान मंथन के महत्वपूर्ण विषयों में से एक अनुसंधान, नवोन्मेष व उद्यमिता भी है, जिससे अनेक ऐसे विचारों का आदान प्रदान होगा ताकि अनुसंधान को सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम बनाया जा सके। ऐसे में शैक्षणिक संस्थानों के समक्ष ऐसे तमाम विचार व प्रस्ताव प्रस्तुत हो पाएंगे जिससे इस दिशा में और बेहतर काम हो सके।  

इस समागम में 500 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की सम्भावना है। अखिल भारतीय शिक्षा समागम का मुख्य आकर्षण उच्च शिक्षा पर वाराणसी डिक्लेरेशन की स्वीकृति होगी जो उच्च शिक्षा प्रणाली के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए भारत की विस्तृत दृष्टि और नए सिरे से प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा।

रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
Comment As:

Comment (0)