In front of Bhedha village Prakash Hotel of Varanasi Mirzamurad police station area a young man wait
वाराणसी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भेड़हा गांव प्रकाश होटल के सामने बस का इंतजार कर रहे युवक को ट्रक द्वारा बैक करते वक्त टक्कर मार दी


Varanasi ki aawaz
वाराणसी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भेड़हा गांव प्रकाश होटल के सामने बस का इंतजार कर रहे युवक को ट्रक द्वारा बैक करते वक्त टक्कर मार दी
मिली जानकारी के अनुसार रिंकू चौधरी 30 वर्ष निवासी भेड़हा वाराणसी जाने के लिए प्रकाश होटल के सामने बस का इंतजार कर रहे थे प्रयागराज से वाराणसी जा रही ट्रक होटल के सामने ब्रेक लगाकर अपनी गाड़ी को बैक कर रहा था कि युवक का बैग ट्रक के पिछले हिस्से में फंस जाने के कारण युवक नीचे गिर पड़ा तथा पहिए से दबने से पैर फैक्चर हो गया ।ग्रामीणों की सहायता से उपचार हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
रिपोर्ट-संजय गुप्ता. कपसेठी
वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध गांजा बेच रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 545 ग्राम गांजा बरामद किया
