•   Wednesday, 20 Aug, 2025
In a joint operation by Varanasi Baragaon Police and Excise team 58 liters of illegal raw liquor was

वाराणसी बड़ागाँव पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 58 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद 3 अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी बड़ागाँव पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 58 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद 3 अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19.08.2025 को थाना बड़ागाँव पुलिस एवं आबकारी टीम क्षेत्र-2 वाराणसी मुखबिर खास से सूचना पर करवल बस्ती पानी टंकी के पास तत्काल कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई, जहाँ से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 58 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तगण व बरामद माल को थाना स्थानीय पर लाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. सीताराम पुत्र श्याम लाल, निवासी ग्राम शाहपुर, थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 60 वर्ष।

2. रामबली उर्फ डाक्टर पुत्र श्रीनाथ, निवासी विरधौलपुर, थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 50 वर्ष।

3. विजय सोनकर पुत्र महाजन सोनकर, निवासी ग्राम सीतापुर, थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 26 वर्ष।

*पंजीकृत अभियोग*

• मु0अ0सं0 0358/2025, धारा 60 आबकारी एक्ट – बनाम सीताराम व रामबली उर्फ डाक्टर।

• मु0अ0सं0 0359/2025, धारा 60 आबकारी एक्ट – बनाम विजय सोनकर।

*बरामदगी*

• 58 लीटर अवैध कच्ची शराब 

अन्य कार्यवाही

अभियान के दौरान बड़ागाँव पुलिस व आबकारी टीम द्वारा लगभग 50 भट्टियों को नष्ट किया गया तथा करीब 2000 लीटर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया।

पूछताछ विवरण

गिरफ्तार अभियुक्तगण पूछताछ के दौरान बताये कि वे जीविकोपार्जन व परिवार के भरण-पोषण हेतु अवैध कच्ची शराब बनाकर बिक्री करते हैं। आज भी शराब बेचने हेतु खड़े थे कि पकड़े गए। 

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त

गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)