ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान के दौरान 2 पशु तस्कर गिरफ्तार कब्जे से 2 अदद वाहन से 17 राशि गोवंश बरामद


ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान के दौरान 2 पशु तस्कर गिरफ्तार कब्जे से 2 अदद वाहन से 17 राशि गोवंश बरामद
पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार चलाए जा रहे "ऑपरेशन चक्रव्यूह" अभियान के अन्तर्गत, आज दिनांक 18.05.2025 को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोषड़ा, चक्रपानपुर के पास से वध हेतु ले जाए जा रहे दो महिन्द्रा बोलेरो मैक्स (वाहन संख्या UP65NT8130 एवं UP70NT0552) को रोककर चेक किया गया, तो दोनों वाहनों से कुल 09 राशि गोवंश बरामद हुए। पहले वाहन से वाहन चालक मोनू कुमार पुत्र मदनलाल बिन्द, निवासी ग्राम चक्रपानपुर, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 23 वर्ष तथा दूसरे वाहन से चालक राहुल कुमार बिन्द पुत्र स्व. अक्षयवर, निवासी ग्राम बरमपर, चक्रपानपुर, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण की निशानदेही पर अतिरिक्त 08 राशि गोवंश और बरामद किए गए। इस प्रकार कुल 17 राशि गोवंश की बरामदगी की गई। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना मिर्जामुराद पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण-
हम लोग मिलकर संगठित रूप से गोवंश की तस्करी करते हैं। स्थानीय क्षेत्रों से गाय-बैल एकत्र कर बोलेरो पिकअप से खेतों व सुनसान रास्तों से बिहार ले जाकर वध हेतु बेचते हैं, जहां अच्छे दाम मिलते हैं। पुलिस से बचने के लिए मुख्य सड़क मार्ग का प्रयोग नहीं करते। आज भी गोवंशों को दो वाहनों में भरकर बिहार ले जा रहे थे, तभी पकड़े गए। पूर्व में भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। अब आगे ऐसा न करने की गलती स्वीकार करते हैं।
इस गिरफ्तारी में थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम का पूर्ण योगदान रहा है ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध गांजा बेच रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 545 ग्राम गांजा बरामद किया
