•   Sunday, 18 May, 2025
Do yoga sessions organized at Chandauli Primary Health Center stay healthy

चन्दौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित योग सत्र करो योग रहो निरोग

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित योग सत्र करो योग रहो निरोग

चंन्दौली जिले के  शाहबगंज ब्लाक पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वाराणसी डॉ भावना द्विवेदी जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी चंदौली के मार्गदर्शन में संचालित 
योग वेलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सरैया बसाढी -चंन्दौली की ओर से  8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग जन जागरण अभियान के क्रम  में  (योग प्रशिक्षक) शिवनाथ त्रिपाठी ने योग प्रोटोकाल के तहत सुक्ष्म अभ्यास , आसन, प्राणायाम का अभ्यास कराया और शरीर में योग से होने वाले लाभ की जानकारी दी शारीरिक मानसिक स्वास्थ्  के लिए आवश्यक बताया इस  अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी हिरालाल सिंह , खण्ड विकास अधिकारी ,  ब्लॉक समस्त कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ व सभी गणमान्य लोगों ने योग प्रशिक्षण में भाग लिया योग सत्र भाग लेने वाले कुल योगाभ्यासियो ने भाग लिया।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)