•   Monday, 15 Dec, 2025
Divisional Udyog Bandhu meeting concluded under the chairmanship of Divisional Commissioner

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी/दिनाँक: 26 नवंबर 2025 (सू0वि0)

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न

वाराणसी:- मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में उद्योग बंधुओं की बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वप्रथम विद्युत विभाग द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 33/11 केवी नये सब-स्टेशन की स्थापना हेतु जमीन पैमाइश का कार्य शेष है। उक्त हेतु मंडलायुक्त ने तहसीलदार से जमीन पैमाइश जल्द कराकर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये। 

उद्यमियों पर पेनाल्टी स्वरूप अतिरिक्त बिल भारित करने के संबंध में विद्युत विभाग को उद्यमियों के साथ बैठकर इसके उचित निष्कर्ष निकालने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके संबंध में बिल को 50 प्रतिशत कर दिया है। मंडलायुक्त ने उद्यमियों के उचित समाधान हेतु एक कमेटी बनाकर निर्णय लेने हेतु निर्देशित किया गया। 

यूपीसीडा द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 एवं फेज-2 में जर्जर सड़क नाली, सीसी ड्रेन, सड़क अपग्रेडेशन, फुटपाथ, ट्रक पार्किंग निर्माण, नालियाँ, वृक्षारोपण इत्यादि के संबंध में बताया गया कि कुल 12 किलोमीटर के ड्रैनेज में 10 किलोमीटर ड्रैनेज का निर्माण हो चुका है तथा ट्रक पार्किंग भी बनायी जा चुकी है तथा पटनवां से सिंधिताली मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण के संबंध में 36 करोड़ के बजट का प्रस्ताव हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया गया है। उद्यमियों ने निर्माणाधीन कार्य पर संतोष व्यक्त किया। 

प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा अवैध ईंट भट्ठा निर्माण तथा उनसे होने वाले प्रदूषण के संबंध में मंडलायुक्त द्वारा अवैध ईंट भट्ठा के खिलाफ कार्रवाई हेतु मंडल के जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने को कहा जिससे की प्रशासन के सहयोग से अपेक्षित कार्रवाई की जा सके। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सफाई तथा कूड़ा निस्तारण हेतु यूपीसीडा बताया गया कि उक्त के संबंध में उचित साफ-सफाई की जा रही है। 

क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा को रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन बैठने को निर्देशित किया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा पूर्व के निर्णयों के अनुपालन नहीं किये जाने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। 

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्मार्ट मीटर खराब होने की शिकायत, फेज-1 के खराब सीटीपीटी के संबंध में विद्युत विभाग से नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिसपर विद्युत विभाग द्वारा अगले एक सप्ताह में उक्त को सही करने को कहा गया।  

बैठक में अपर आयुक्त उद्योग उमेश सिंह समेत मंडल के जिलों के उपायुक्त उद्योग तथा भारी संख्या में उद्योग बंधु उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)