पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी वाराणसी अनुभाग वाराणसी मनोज कुमार सोनकर आईपीएस के द्वारा वाहिनीं का भ्रमण व निरीक्षण किया गया


पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी वाराणसी अनुभाग वाराणसी मनोज कुमार सोनकर आईपीएस के द्वारा वाहिनीं का भ्रमण व निरीक्षण किया गया
सर्वप्रथम डा0 अनिल कुमार पाण्डेय (आई0पी0एस0) सेनानायक द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया एवं द्वारा सलामी ली गई।
तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा बाढ़ राहत दल के स्टोर एवं बाढ़ से संबंधित उपकरणों का निरीक्षण किया गया।
आगामी प्रशिक्षण हेतु 600 रिक्रूट आरक्षियों आरटीसी क्लास रूम, बैरक एवं आरटीसी के सभी प्रकार के संसाधन का निरीक्षण किया गया एवं दंगा नियंत्रण से संबंधित उपकरण का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा आरटीसी आधुनिक शौचालय एवं स्नानागार का लोकार्पण कर वृक्षारोपण किया गया। निरीक्षण के क्रम में द्वारा वाहिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं बहुद्देशीय हॉल (गिरिजा भवन) का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा वाहिनी रवींद्रालय में अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया एवं आरटीसी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही परिसर की हरियाली, वृक्षारोपण, साफ सफाई व विकास कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर कैलाश नाथ यादव-शिविरपाल
सुरेन्द्र कुमार-सूबेदार मेजर
गौरव त्रिपाठी-आरटीसी प्रभारी
हरिओम राय-प्र0लि0
देवेश कुमार-आंकिक एवं वाहिनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे....
मीडिया सेल
36वीं वाहिनी पीएसी,रामनगर वाराणसी।
