पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल द्वारा छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत थाना जंसा क्षेत्रान्तर्गत रामेश्वरम मंदिर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए
पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल द्वारा छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत थाना जंसा क्षेत्रान्तर्गत रामेश्वरम मंदिर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए
आज दिनांक 26.10.2025 को पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन श्री आकाश पटेल द्वारा आगामी छठ पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था एवं जनसुविधा की दृष्टि से थाना जंसा क्षेत्रान्तर्गत स्थित रामेश्वरम मंदिर परिसर एवं आसपास के घाटों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान द्वारा घाटों पर की गई सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई का विस्तृत जायजा लिया गया।
यातायात, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था तथा भीड़-प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी जंसा को निर्देशित किया गया कि सभी महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी सतर्कता, शालीनता एवं तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
स्थानीय प्रशासन, नगर निगम एवं विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिसकर्मियों को महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों की सहायता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त महोदय ने कहा कि छठ पर्व वाराणसी की धार्मिक आस्था एवं लोक परंपरा से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। इसे शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने गोमती ज़ोन के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों के सभी घाटों का निरीक्षण कर तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ, ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजन-अर्चन कर सकें।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त,
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
