•   Thursday, 30 Oct, 2025
Deputy Commissioner of Police Gomti Zone Akash Patel conducted a surprise inspection of Rajatalab police station and conducted foot patrollin

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल द्वारा थाना राजातालाब का औचक निरीक्षण एवं कस्बा राजातालाब क्षेत्र में पैदल गश्त, आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल द्वारा थाना राजातालाब का औचक निरीक्षण एवं कस्बा राजातालाब क्षेत्र में पैदल गश्त, आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए

आकाश पटेल, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा थाना राजातालाब का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, मेस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि का गहन निरीक्षण किया गया।

डीसीपी द्वारा अभिलेखों के समुचित रख-रखाव, अद्यावधिकरण, स्वच्छता व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
थाना परिसर में मुकदमों से संबंधित वाहनों के निस्तारण तथा परिसर को स्वच्छ एवं उच्चकोटि का बनाए रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात भैया दूज पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा कस्बा राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त किया गया।
गश्त के दौरान बाजार, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमणों को हटाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
साथ ही दुकानदारों को सुरक्षा की दृष्टि से CCTV कैमरे लगाने, यातायात नियमों का पालन करने तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने हेतु प्रेरित किया गया।


सोशल मीडिया सेल, 
पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन,
 कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)