•   Thursday, 30 Oct, 2025
Deputy Commissioner of Police Gomti Zone Akash Patel ordered an inquiry against the concerned officials after finding negligence in the investigation of

पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल द्वारा समाधान दिवस प्रार्थना पत्रों की जांच में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध जांच के आदेश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल द्वारा समाधान दिवस प्रार्थना पत्रों की जांच में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध जांच के आदेश

आज दिनांक 25.10.2025 को पुलिस उपायुक्त, गोमती जोन आकाश पटेल द्वारा थाना जंसा में आयोजित थाना समाधान दिवस में उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को मौके पर सुना गया।
इस दौरान द्वारा थाना जंसा के समाधान रजिस्टर का अवलोकन किया गया।

जांच के दौरान यह पाया गया कि थाना जंसा के व0उ0नि0 जगदीश राम एवं उ0नि0 मनोज कुमार सिंह द्वारा आवेदकों के प्रार्थना-पत्रों का रजिस्टर में इंद्राज नहीं किया गया था। साथ ही, प्रार्थना-पत्र प्राप्त होने के उपरांत एक सप्ताह तक मौके पर जांच न करने, समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का समुचित संधारण एवं फीडबैक न लेने जैसी लापरवाहियाँ पाई गईं।

उक्त स्थिति पर पुलिस उपायुक्त द्वारा नाराज़गी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों के विरुद्ध प्रारम्भिक जांच खोले जाने के आदेश दिए गए हैं।
इस संबंध में जांच एसीपी राजातालाब को सौंपे जाने के निर्देश दिए गए हैं। जांचोपरांत आवश्यक विधिक एवं विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया सेल
कार्यालय पुलिस उपायुक्त, गोमती जोन,
कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)