वाराणसी सारनाथ थाना क्षेत्र में रविवार को डीसीपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में अवैध काल सेंटर पर छापा मारा गया
मुख्य आरोपित रवि और रविंद्अ वैध ढंग से चलाया जा रहा था सारनाथ क्षेत्र में कॉल सेटर, बिहार और यूपी के बेरोजगारों को बनाया गया शिकार
वाराणसी:- सारनाथ थाना क्षेत्र में रविवार को डीसीपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में अवैध काल सेंटर पर छापा मारा गया
यहां काल सेंटर के नाम पर टेली कालिंग की नौकरी देने और अन्य तरह की साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।
पुलिस को मौके से 50 लोग मिले। इनमें से ज्यादातर खुद इस स्कैम के विक्टिम थे। पुलिस ने कुछ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं दो मुख्य आरोपी रवि और रविंद्रन अभी फरार हैं।
एसीपी साइबर क्राइम ने बताया कि भारत सरकार की प्रतिबिंब पोर्टल पर हमें शिकायत मिली। पता चला कि सारनाथ क्षेत्र में फेक टेली कालिंग के नाम पर आरआरएमवी नाम से एक काल सेंटर चलाया जा रहा था।
ठग टेलीकालिंग के नाम पर बेरोजगार लोगों को जॉब ऑफर करते थे। फिर उनसे किट के नाम पर 10 से 50 हजार रुपये लेते थे। कहा जाता था कि यह रकम सिर्फ जुड़ने के लिए है, लेकिन इस पोर्टल से आप जितने लोगां को जोड़ोगे उसी हिसाब से फायदा दिया जाएगा।
इसके बाद पीड़ितों ने कुछ और लोगो को जोड़े। फिर उन्हें जब प्रताड़ित किया जाने लगा तो संदेह हो गया। पीड़ितों ने सारनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद खुलासा हुआ। अभी तकरीबन 50 लोग पुलिस हिरासत में हैं। रवि और रविंद्रन की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि ठग पहले टेली कालिंग करते थे।
फिर बेराजोगार युवक और युवतियों को बुलाते थे। इसके बाद उनको दस से 50 हजार रूपये लेकर उनको अपनी फर्जी कम्पनी से जोड़ते थे।
नेटवर्क बनाने के बाद उनका शोषण और उत्पीड़न करते थे। मौके से पकड़े गये 50 से अधिक लोगों में ज्यादातर खुद विक्टिम हैं।
एसीपी साइबर क्राइम ने बताया कि इस पूरे रैकेट के दो मुख्य आरोपी रवि और रविंद्रन अभी फरार हैं।
विक्टिम्स में ज्यादार युवक - युवती बेरोजगार हैं और अन्य शहर के हैं, जिसमें बलिया, बिहार जौनपुर और आसपास के शहर के युवक - युवती शामिल हैं।
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है, और इस रैकेट में कितने लोग शामिल हैं उनके नाम निकाल रही है।
पीड़ितों के भी बयान लिए गए हैं, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
जौनपुर में मादक पदार्थ गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, तीनों आरोपी पिता व दो पुत्र बताए गए, बरामद माल एक करोड़ की बताई जा रही है
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत चेकिंग के दौरान सत्रह किलों सात सौ सत्तर ग्राम नाजायज गांजा बरामद
