अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन वाराणसी वैभव बाँगर द्वारा होटल/ढाबों का निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन वाराणसी वैभव बाँगर द्वारा होटल/ढाबों का निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
अपर पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन वैभव बाँगर द्वारा थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न होटल एवं ढाबों का आकस्मिक निरीक्षण/चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान होटल एवं ढाबा संचालकों को शासन-निर्देशों, सुरक्षा मानकों तथा स्वच्छता एवं सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सभी कानूनी प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान मुख्यतः वैध व्यवसायिक लाइसेंस, ठहरने वाले आगंतुकों का पंजीयन रजिस्टर, उनके पहचान पत्रों का सत्यापन तथा विदेशी नागरिकों की C-Form प्रविष्टि की जांच की गई। यह भी देखा गया कि कहीं नाबालिग अथवा बिना पहचान पत्र वाले व्यक्तियों को कमरा उपलब्ध तो नहीं कराया जा रहा है।
CCTV कैमरों की कार्यशीलता, उचित कवरेज तथा फुटेज को निर्धारित अवधि तक सुरक्षित रखने संबंधी दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही परिसर में मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ, वेश्यावृत्ति अथवा किसी भी अन्य आपराधिक/अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम पर विशेष बल दिया गया।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की पूछताछ/जांच कर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया। बैक एग्जिट, पार्किंग, अंधेरे स्थानों, स्टोर रूम, कक्षों एवं छिपे क्षेत्रों की भी विस्तृत तलाशी ली गई, ताकि अपराध की किसी भी संभावनाओं को पूर्व में रोका जा सके।
होटलों/ढाबों के सामने अवैध/अनियमित रूप से खड़े वाहनों को भी चेक किया गया तथा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक चालान की कार्यवाही की गई।
चेकिंग के दौरान गंभीर अनियमितताएँ पाए जाने पर होटल संचालकों के विरुद्ध थाना मिर्जामुराद पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
अपर पुलिस उपायुक्त बाँगर द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि ऐसी चेकिंग कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा नियम-विरुद्ध गतिविधि पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन
कमिश्नरेट वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
