•   Monday, 19 May, 2025
Accused Rahul Kumar was arrested by Lohta Police Station with 20 liters of illegal country liquor

20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त राहुल कुमार को थाना लोहता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त राहुल कुमार को थाना लोहता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन व वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व मे "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना लोहता पुलिस द्वारा दयापुर नकई बार्डर लोहता वाराणसी से अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी ग्राम शंहशाहपुर थाना राजातालाब वाराणसी को दिनांक-17.05.2025 को समय करीब 23.55 बजे कुल 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना लोहता पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0118/2025 धारा 60 आबकारी अधि० पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

राहुल कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी ग्राम शंहशाहपुर थाना राजातालाब वाराणसी, उम्र 22 वर्ष ।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान दिनांक 17.05.2025 को समय करीब 23.55 बजे, दयापुर नकई बार्डर लोहता वाराणसी से।

बरामदगी का विवरण- कुल 20 लीटर अवैध देशी शराब बरामद ।

आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0 0525/2018 धारा 380/511 भा0द०वि० थाना मण्डुआडीह कमि० वाराणसी।

2. मु0अ0सं0 0366/2020 धारा 379/411 भा0द०वि० थाना रोहनिया कमि० वाराणसी।

3.मु0अ0सं0 0439/2020 धारा 41/411/414 भा0द0वि0 थाना रोहनिया कमि० वाराणसी।

4. मु0अ0सं0 0440/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रोहनिया कमि० वाराणसी।

5.मु0अ0सं0 0181/2024 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना लोहता कमि० वाराणसी।

6. मु0अ0सं0 0118/2025 धारा 60 आबकारी अधि० थाना लोहता कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. थानाध्यक्ष निकिता सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 अनुज शुक्ला थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 अमित कुमार यादव थाना लोहता कमि० वाराणसी।

4. हे0का0 रविन्द्रनाथ कन्नौजिया थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 मुकेश कुमार थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- अश्विनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)