ऑपरेशन क्लीन आबकारी एक्ट के 64 मुकदमों से सम्बन्धित कुल 1380 लीटर शराब का विनिष्टीकरण


ऑपरेशन क्लीन आबकारी एक्ट के 64 मुकदमों से सम्बन्धित कुल 1380 लीटर शराब का विनिष्टीकरण
माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम वाराणसी के आदेश के क्रम में थाना बड़ागाँव पर आबकारी एक्ट में पंजीकृत 64 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 1380 लीटर शराब का विनिष्टीकरण किया गया।
माननीय न्यायालय के आदेश के अनुसार, पाँच सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें श्री अजय कुमार श्रीवास्तव सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, श्री प्रतीक कुमार सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा, श्री अतुल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव, श्री रमेश यादव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, और श्री नन्दलाल यादव हेड मोहर्रिर थाना बड़ागाँव शामिल थे।
आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को कमेटी द्वारा बरामद/जब्तशुदा कुल 1380 लीटर शराब का विनिष्टीकरण कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान फोटोग्राफी और विडियोग्राफी भी कराई गई।
इस अवसर पर कमेटी के सभी सदस्य और अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। यह कार्रवाई माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में ऑपरेशन क्लीन के तहत की गई और इसका उद्देश्य थानों पर अनावश्यक रूप से रखे माल का निस्तारण करना है।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी
