वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के कुल 10 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को प्रदान किया गया


वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के कुल 10 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को प्रदान किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं गुमशुदा वस्तुओं / व्यक्तियों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पर दर्ज मोबाइल गुमशुदगी के संबन्ध में कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से कार्यवाही करते हुए कुल 10 अदद मोबाइल फोन की बरामदगी किया गया और मोबाइल फोन के स्वामियों को थाना कोतवाली बुलाकर उनके खोये हुए मोबाइल फोन को सुपुर्द किया गया। अपना अपना मोबाइल फोन पाकर सभी मोबाइल स्वामी बहुत खुश हुए एवं थाना कोतवाली पुलिस एवं कमिश्ररेट वाराणसी पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा किया गया।
बरामदगी का विवरण विभिन्न कम्पनियों के 10 अदद मोबाइल फोन।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. दयाशंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी ।
2. व0उ0नि0 टुन्नू सिंह, थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी ।
3. सुरेन्द्र कुमार यादव कम्प्यूटर आपरेटर, थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी।
4. का0 सुनील जायसवाल, थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी।
5. का0 श्याम मोहन, थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी।
6. का० शिवम भारती, थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के कुल 10 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को प्रदान किया गया

वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद
