प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी कैंटोमेंट बोर्ड की सफाई व्यवस्था की लापरवाही से थू थू जयपुर के सोशल मीडिया पर एक सम्मानित नागरिक द्वारा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी कैंटोमेंट बोर्ड की सफाई व्यवस्था की लापरवाही से थू थू जयपुर के सोशल मीडिया पर एक सम्मानित नागरिक द्वारा
वाराणसी थाना केंट अंतर्गत नेहरू पार्क वाराणसी में जयपुर की रहने वाली डा. मनीला श्रीवास्तव एक कान्फ्रेंस के सिलसिले में वाराणसी आई हुई थी अलसुबह उनकी टहलने की इच्छा हुई तो ताज होटल से कुछ ही दूरी पर स्थित है कैंटोनमेंट के नेहरू पार्क टहलने चली गई।
वहां पर उन्होंने ने बबाकायदा टिकट लेकर अंदर प्रवेश लिया।
मॉर्निंग वाक के बाद वाशरूम जाने की इच्छा हुई तो देखा की तरफ़ गई तो मल और विष्ठा से भरे हुए थे दोनों वाशरूम।
जब इस संदर्भ में जिससे टिकट लिया उससे उन्होंने रूखे स्वर में बोला तो की मैं तो सिर्फ़ गार्ड हूँ यहाँ की ज़िम्मेदारी किसी मिश्रा नामक व्यक्ति की है।
जब कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन का नारा पूरे विश्व मे दे रहे हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र केंटोनमेंट बोर्ड़ के द्वारा कही दिख भी नहीं रहा है
अब सवाल है की बीस रुपये देकर अगर आप किसी पार्क में जा रहे है तो वहाँ सार्वजनिक सुलभ शोचालय स्वच्छ रहना चाहिए
लेकिन यहां काशी में भी बदतर स्थिति क्यो है ??कैंटोनमेंट बोर्ड में जो सफाई तो करवाती तो है नही तो शुल्क क्यो लगा रखा है ???
रिपोर्ट- केशव चौधरी...वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अपहृता को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर अपहृता की सकुशल बरामद किया गया
