•   Friday, 04 Jul, 2025
A pickup vehicle loaded with 120 cartons of illicit liquor worth nearly Rs 10 lakh was recovered fro

बिहार से लदी गयी पिकअप वाहन जिसमें लदी कल 120 पेटी अवैध शराब की खेप कीमत करीब 10 लाख रूपये के साथ बरामद मौके से 2 शराब तस्कर लंका पलिस द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बिहार से लदी गयी पिकअप वाहन जिसमें लदी कल 120 पेटी अवैध शराब की खेप कीमत करीब 10 लाख रूपये के साथ बरामद मौके से 2 शराब तस्कर लंका पलिस द्वारा गिरफ्तार

 

पुलिस आयुक्त कमिश्ररट वाराणसी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02.07.2025 को लका पुलिस द्वारा नुआंव पुल के ऊपर से 02 नफर अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

घटना विवरणः-

 

वाराणसी लका पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर खास के माध्यम से गोपनीय सूचना आप्त हुई कि नेशनल हाइवे के रास्ते शराब तस्करों द्वारा अवैध शराब की खेप एक वाहन में लादकर बिहार ले जायी जा रही है। सूचना पाकर लंका पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग करते हुए हाइवे पर आने जाने चाले वाहनों की तलाशी शुरु की गयी। तलाशी के दौरान एक संदिग्ध पीकअप वाहन को घेरधार कर रुकवाया गया। वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ व वाहन की तलाशी के क्रम में वाहन से अवैध शराब की कुल 120 पेटियों जिसमें 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब आफिसर च्वाइस (प्रत्येक पेटी में 48 पाउच मात्रा 180 ML ) व 70 पेटी किंग फिसर दियर (प्रत्येक पेटी में 24 केन मात्रा 500 ML) बरामद बरामद हुई। बरामद वाहन के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहन के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहन के सम्बन्ध में थाना खिज्जर सराय जनपद गया, बिहार में मु0अ0सं0 23/25 धारा 309(4) बी०एन०एस० के तहत अभियोग पंजीकृत है। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

पंजीकृत अभियोग विवरण -

 

1. मु0अ0सं0 0239/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम व धारा 338/336(3)/340(2)/2(30)/317(2)

 

बी०एन०एस० थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

 

नाम पता अभियुक्तगण

 

1. अरबाज असारी पुत्र ऐनुल असारी निवासी ग्राम रजवारा, थाना मुशहरी, जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 19 वर्ष.

 

2. चन्दन कुमार साहनी पुत्र नन्दलाल साहनी निवासी ग्राम रजवारा, थाना मुशहरी, जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 19 वर्ष

 

गिरफ्तारी का दिनांक व घटनास्थल- दिनांक गिरफ्तारी 02.07.2025 को नुआब पुल के ऊपर नेशनल हाइवे, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

 

विवरण बरामदगी

 

> 50 पेटी अवैध अग्रेजी शराब आफिसर च्वाइस (प्रत्येक पेटी में 48 पाउच मात्रा 180 ML) व किंग फिसर बियर 70 पेटी (प्रत्येक पेटी में 24 केन मात्रा 500 ML) कीमत करीब 10 लाख रूपये बरामद

 

> एक अदद लूटी गयी पिकअप वाहन संख्या BR 01 GG 8993 बरामद जिसके सम्बन्ध में थाना खिज्जर सराय, जनपद गया, बिहार में मु0अ0स0 23/25 धारा 309 (4) बी०एन०एस० के तहत अभियोग पंजीकृत है।

 

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

 

1. प्रभारी निरीक्षक राज कुमार, थाना लंका, कमिश्ररेट वाराणसी।

 

2. उ०नि० नवीन चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी रमना, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

 

3. उ०नि० शिवाकर मिश्रा, चौकी प्रभारी नगवा, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

 

4. का0 दुर्गेश सरोज, थाना लका, कमिश्नरेट वाराणसी।

 

5. का० राजेश यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

 

6. का0 अमित शुक्ला, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

 

7. का० कृष्णकान्त पाण्डेय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

 

8. का० पवन कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)