•   Monday, 15 Dec, 2025
A joint team of Varanasi Police Station Sigra and SOG 02 arrested 6 accused who were playing/organiz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस व एसओजी 02 की संयुक्त टीम द्वारा ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेलने/खिलाने वाले 6 अभियुक्तगण को मय जुआ के माल 9585/- रुपये व 4 एण्ड्राएड मोबाइल व 1 की-पैड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस व एसओजी 02 की संयुक्त टीम द्वारा ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेलने/खिलाने वाले 6 अभियुक्तगण को मय जुआ के माल 9585/- रुपये व 4 एण्ड्राएड मोबाइल व 1 की-पैड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया

श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम व एसओजी-2 कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 0459/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 1867 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 01. अनुज यादव पुत्र गोविन्द यादव निवासी नक्खी घाट फाटक के पास गायत्री देवी के मकान में, थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष, 02. राम आसरे पुत्र हरिनारायण निवासी म0नं0 सी 33/67 चन्दुआ छित्तुपुर थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 58 वर्ष, 03. महेश पुत्र भोला माँझी निवासी गाँधी चबूतरा दशरथ बिन्द के मकान में, थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष, 04. मोहम्मद परवेज उर्फ सुग्गी पुत्र सुलेमान निवासी सी 16/62 लल्लापुरा वाराणसी उम्र करीब 55 वर्ष, 05. बचाऊ पाल पुत्र फेंकू पाल निवासी सी 33/96 चन्दुआ छित्तुपुर थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष, 06. मोहम्मद नदीम पुत्र शफीउर्रहमान निवासी सी 15/13 लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष, को प्रिया हास्पिटल के बगल में कब्रिस्तान की दिवाल के पास थाना क्षेत्र सिगरा से दिनांक 27/11/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः-

उ0नि0 श्याम मोहन मय हमराह फैंटम 30 के कर्मचारीगण हे0का0 दिनेश कुमार, का0 अजीत कुमार भारतीय के चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन करता हुआ क्षेत्र स्मार्ट बाजार तिराहे पर मामूर था कि SOG-2 के कर्म0गण का0 अखिलेश गिरी, का0 सचिन मिश्रा के उपस्थित स्मार्ट बाजार तिराहे पर आये कि हम पुलिस जन आपस में क्षेत्र में हो रहे ऑनलाइन जुआ व सट्टा के सम्बन्ध में बात-चीत कर ही रहे थे कि उसी समय मुखबिर खास ने आकर बताया कि प्रिया हास्पिटल के बगल में कब्रिस्तान की दिवाल के पास कुछ व्यक्ति ऑनलाइन भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर खास ने यह भी बताया कि अनुज यादव नाम का व्यक्ति ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी लाटरी का जुआँ खिलवा रहा है हम पुलिस बल मुखबिर को साथ लेकर उनके द्वारा बताये गए स्थान प्रिया हास्पिटल के बगल में कब्रिस्तान की तरफ चल दिए और वहाँ कब्रिस्तान की दिवाल के पास जहाँ पर ऑनलाईन जुआ खेला-खेलाया जा रहा है कि तरफ इशारा करके हट बढ़ गया कि हम पुलिस बल छिपते छिपाते कब्रिस्तान की दिवाल के पास पहुँचे तो देखा कि कब्रिस्तान की दिवाल के पास में कुछ व्यक्ति गोल बनाकर मोबाइल चला रहे है हम पुलिस बल जैसे ही उनके पास पहुँचे वह सकपका कर उठ खडे हुये तथा अपने मोबाइल अपने जेब में डालने लगे। हम पुलिस बल द्वारा उनका नाम पता पूछते हुये यहाँ एकत्रित होने का कारण पूछा तो वहाँ मौजूद सभी छः लोगो द्वारा बारी-बारी से अपना नाम व पता उपरोक्त बताया गया। घेरा बन्दी कर सभी को पकड़ लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज कराया है।

विवरण पूछतांछ -

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से नाम व पता पूछने पर सभी ने अपना नाम व पता बताते हुए बता रहे हैं कि हम लोग ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेल रहे थे हम लोग 1 से 9 तक का कोई भी नम्बर चुनकर बताते हैं यदि

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)