वाराणसी समाधान दिवस पर रोहनिया थाने पर आये 17 मामले दो का किया निस्तारण


Varanasi ki aawaz
वाराणसी समाधान दिवस पर रोहनिया थाने पर आये 17 मामले दो का किया निस्तारण
वाराणसी:-रोहनिया थाना दिवस पर थाने पर कुल 17 फरियादियों ने गुहार लगाई जिसमें दो का त्वरित निस्तारण किया गया बाकी 15 मामलों को लंबित रखा गया
थाना दिवस रोहनिया पर जन सुनवाई करते नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर रोहनिया थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा सहित कानूनगो सदर विनोद पांडे कानूनगो राजा तालाब उमाशंकर सिंह सहित अन्य संबंधित निरीक्षक मौजूद थे। थाना दिवस के पश्चात उप जिला अधिकारी गिरीश कुमार द्विवेदी द्वारा थाना दिवस के रजिस्टर को देखा गया व साथ ही महीनों से लंबित पड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया व जल्द ही सभी मामले को निस्तारित करने को कहा।

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा चोरी से सम्बंधित दो नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार कब्जे से चोरी का एक अदद घरेल गैस सिलेण्डर बरामद

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 02 नफर अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद पिस्टल 0.32 बोर मय मैगजीन व एक अदद खाली मैगजीन 0.32 बोर व एक अदद तमंचा 0.315 बोर बरामद
