•   Sunday, 18 May, 2025
05 warranty accused arrested by Chandauli police station Chakia police

चन्दौली थाना चकिया पुलिस द्वारा 05 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली थाना चकिया पुलिस द्वारा 05 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

     चंन्दौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया शेषमणि पाठक के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चकिया राजेश यादव व उनके द्वारा गठित टीम द्वारा मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली  द्वारा निर्गत NBW मु.नं. 6415/15 धारा 138NI एक्ट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली मे वारंटी
1.-  जगदीश पुत्र मुराहू उर्फ मराहू राम निवासी कबीरनगर थाना चकिया जनपद चन्दौली व इसी क्रम मे मा0 न्यायालय ए0डी0जे0 प्रथम चन्दौली द्वारा जारी एनबीडब्लू विद्युत वाद संख्या 153/17 धारा 138बी विद्युत अधि0 अ.सं. 312/16 थाना चकिया जनपद चन्दौली मे वारंटीगण क्रमशः 
2. मो. रोशन अली पुत्र स्व0 अलीम निवासी वार्ड नंबर 11 चकिया जनपद चन्दौली
3.  राजेन्द्र सोनकर पुत्र विक्रम सोनकर निवासी चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली
4. लालबाबा गौड उर्फ धर्मू गौड पुत्र धनराज निवासी नई बस्ती नहर के पास मुहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चन्दौली
 5.  राजकुमार सोनकर पुत्र शम्भू सोनकर निवासी वार्ड नंबर 7/8 दुर्गानगर थाना चकिया जनपद चन्दौली को उनके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)