वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में, अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम और गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में, तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा के कुशल नेतृत्व में, आज दिनांक 13.05.2025 को थाना बड़ागाँव पुलिस टीम ने मु0अ0सं0-0190/2025, धारा 69 बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित आरोपी 1. विकास जायसवाल पुत्र विजय जायसवाल निवासी बौलिया थाना बडागाँव वाराणसी उम्र करीब 29 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर हथिवार चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरण:
दिनांक 11.05.2025 को थाना बड़ागाँव क्षेत्र की एक युवती द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से विकास जायसवाल के विरुद्ध शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण के सम्बन्ध में आरोप लगाया । शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास करने लगी ।
पूछताछ विवरण
अभियुक्त विकास जायसवाल ने पूछताछ में बताया कि उसकी पीड़िता से लगभग 4 वर्ष पूर्व पहचान हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग में बदल गई । इस दौरान उसने शादी का आश्वासन देकर युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाए ।
बाद में जब उसने शादी से इनकार कर दिया, तो पीड़िता ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया । पकड़े जाने के भय से कहीं भागने की फिराक में था कि पुलिस ने पकड़ लिया ।
इस गिरफ्तारी में थाना बड़ागाँव पुलिस टीम का पूर्ण योगदान रहा है ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
