वाराणसी थाना रोहनियां पुलिस ने पशुतस्कर को किया गिरफ्तार, दो अदद पिकअप से 07 राशि गोवंश बरामद


वाराणसी थाना रोहनियां पुलिस ने पशुतस्कर को किया गिरफ्तार, दो अदद पिकअप से 07 राशि गोवंश बरामद
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 23.06.2022 को थाना रोहनिया पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गोवंश वध हेतु इलाहाबाद की ओर से बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे दो पिकअप वाहन को निर्माणाधीन ओबर ब्रिज के पास लठिया तिराहा के पास रोक कर वाहन संख्या UP65FT7211 व वाहन सं0 UP70HT7842 को रोककर चेक किया गया तो कुल 07 राशि गोवशं बरामद हुआ । उपरोक्त दोनो वाहन के चालक को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सत्यनरायण गुप्ता पुत्र दीनानाथ गुप्ता निवासी बच्छाव थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 38 वर्ष व राजकुमार सरोज पुत्र पन्नालाल सरोज निवासी पंचदेवरा थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज उम्र 26 वर्ष बताया । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1.सत्यनरायण गुप्ता पुत्र दीनानाथ गुप्ता निवासी बच्छाव थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 38 वर्ष
2.राजकुमार सरोज पुत्र पन्नालाल सरोज निवासी पंचदेवरा थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज उम्र 26 वर्ष
*बरामदगी का विवरण–*
1 – 7 राशि गोवंश
2 - दो अदद पिकप क्रमशः UP 65 FT 7211 ,व UP70 HT 7842
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1.उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार तिवारी चौकी प्रभारी अखरी, उ0नि0 गिरिजाशंकर, हे0कां0 विनीत तिवारी, कां0 धीरज पटेल, का0 सुधीर भारती थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
