•   Wednesday, 14 May, 2025
Varanasi police station Rohini police arrested Amit Kumar Patel accused of stealing mobile during th

वाराणसी थाना रोहनियाँ पुलिस ने मारपीट के दौरान मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त अमित कुमार पटेल को किया गिरफ्तार चोरी की मोबाइल बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना रोहनियाँ पुलिस ने मारपीट के दौरान मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त अमित कुमार पटेल को किया गिरफ्तार चोरी की मोबाइल बरामद

 

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बड़ागांव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 09.05.22 को थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग एवं जुर्म जरायम में मामूर के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0167/2022 धारा 379/323/504/506/411 से सम्बन्धित मारपीट के दौरान मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को कुरहुंआ मोड़ खनांव के पास से पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम अमित कुमार पटेल पुत्र विजय शंकर वर्मा उर्फ कल्लू निवासी केवलपुर,गजाधरपुर, थाना रोहनियां, वाराणसी उम्र 25 वर्ष बताया । उपरोक्त व्यक्ति के पास से चोरी की एक अदद मोबाइल टच स्क्रीन कलर नीला कम्पनी OPPO बरामद हुआ । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

1. अमित कुमार पटेल पुत्र विजय शंकर वर्मा उर्फ कल्लू निवासी केवलपुर,गजाधरपुर, थाना रोहनियां, वाराणसी उम्र 25 वर्ष।

*बरामदगी का विवरण*

1. एक अदद मोबाइल टच स्क्रीन कलर नीला कम्पनी OPPO IMEI 1. 863251045954174,  IMEI 2.  863251045954166 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*– 

उ0नि0 कमल भूषण राय, का0 अरूण मिश्रा, का0 रिशू सरोज थाना रोहनियाँ, वाराणसी ।  

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण।*

रिपोर्ट-कमलेश गुप्ता. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)