वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस ने अभियुक्त गिरजा शकंर राम को अपने ही पुत्र की सनसनी खेज हत्या के मुकदमें किया गिरफ्तार आलाकत्ल लोहे की रॉड को किया बरामद


वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस ने अभियुक्त गिरजा शकंर राम को अपने ही पुत्र की सनसनी खेज हत्या के मुकदमें किया गिरफ्तार आलाकत्ल लोहे की रॉड को किया बरामद
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के द्वारा टीम गठित कर रोकथाम जुर्म जरायम व गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त के क्रम में दिनांक 07/05/2022 को ग्राम रामगाँव थाना चोलापुर में हुए सनसनी खेज पिता द्वारा अपने पुत्र की हत्या के सम्बन्ध में वादिनी मृतक की माँ सोनी देवी पत्नी गिरजा शंकर राम की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 0143/2022 धारा 302/201/323/504 भादवि0 पंजीकृत कर देर रात्रि मृतक आदित्य उम्र लगभग 05 वर्ष के शव को मौनी बाबा गंगा घाट थाना चौबेपुर से बरामद किया व अभियुक्त गिरजा शंकर राम पुत्र बचानू प्रसाद नि0 रामगाँव थाना चोलापुर वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष की निशानदेही पर उसके घर से आला कत्ल लोहे की राड को बरामद किया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*पूछताछ विवरण-*
अभियुक्त गिरजाशंकर राम से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो बताया कि कल दिनांक 07.05.2022 को समय करीब 11.00 बजे दिन में मेरे व मेरी पत्नी सोनी के बीच वाद विवाद हुआ था। जिससे वह गुस्से में अपनी पत्नी को मार-पीट कर एक कमरे में बन्द कर दिया था तथा अपने पुत्र आदित्य जिसकी उम्र करीब 5 वर्ष को उसके सिर पर राड से मार कर घायल कर गला दबाकर हत्या कर दिया और उसके शव को गंगा नदी में बहा दिये। जिस राड से आदित्य को मारा था। कमरे में बेड के बगल में छुपा कर रख दिये है।
*अभियुक्त का विवरणः-*
1. गिरजा शंकर राम पुत्र बचानू प्रसाद नि0 रामगाँव थाना चोलापुर वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण –*
1. मृत शव बालक- आदित्य उम्र करीब 5 वर्ष नि0 रामगाँव थाना चोलापुर जनपद वाराणसी।
2. आलाकत्ल राड-एक अदद ।
*पंजीकृत अभियोग -*
1.मु0अ0सं0 0143/2022 धारा 302/201/323/504 भा0द0वि0 थाना चोलापुर, वाराणसी ग्रामीण।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 कुलदीप मिश्रा चौकी प्रभारी गोसाईपुर, हे0का0 हरिशंकर यादव, का0 शिवशंकर सिंह चौहान, का0 रामजी यादव थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
