वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने 55 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित 3900 लीटर अंग्रेजी / देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20,00000 रूपये (बीस लाख रूपये) को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण किया गया
वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने 55 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित 3900 लीटर अंग्रेजी / देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20,00000 रूपये (बीस लाख रूपये) को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण किया गया
माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बड़ागांव वाराणसी ग्रामीण, आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह क्षेत्रीय टीम व थानाध्यक्ष कपसेठी अनिल कुमार मिश्र व अन्य पंचान की उपस्थिति में आज दिनांक 29.04.2022 को 55 आबकारी मुकदमों से सम्बन्धित 3900 लीटर अंग्रेजी / देशी अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20,00000 रूपये (बीस लाख रूपये) को नियमानुसार गठ्ठा खुदवाकर गड्डे में डालकर विनष्टीकरण कर पुनः गड्डे को पाटकर समतलीकरण की कार्यवाही की गयी ।
*पुलिस टीम का विवरण* – 1. श्री जगदीश काली रमन क्षेत्राधिकारी बड़ागांव वाराणसी ग्रामीण 2. श्री विष्णु प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्रीय टीम 3. अनिल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष कपसेठी 4. उ0नि0 श्री जगरोशन लाल दिवसाधिकारी थाना कपसेठी 5. हे0का0 विनोद सरोज जनशिकायत अधिकारी थाना कपसेठी व थाना स्टाप ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
वाराणसी थाना सारनाथ व एस0ओ0जी0 कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला से चेन स्नैचिंग करने के मामले में वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 2 अदद मोबाइल फोन, घटना मे प्रयुक्त 1 अदद मोटरसाइकिल व कुल दस हजार दो सौ रुपये नकद बरामद
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी एवं लूट करने वाले अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए 14 अदद मोबाइल फोन बरामद किए
