•   Friday, 16 May, 2025
Varanasi Police Station Bhelupur Khojwa Outpost Incharge Pawan Pandey arrested 8 gamblers as soon as

वाराणसी थाना भेलूपुर खोजवा चौकी प्रभारी पवन पाण्डेय को सम्भो माता मंदिर के पास जुआ खेले जाने की सूचना मिलते ही 8 जुआड़ियों को किया गिफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलूपुर खोजवा चौकी प्रभारी पवन पाण्डेय को सम्भो माता मंदिर के पास जुआ खेले जाने की सूचना मिलते ही 8 जुआड़ियों को किया गिफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सार्वजनिक स्थान पर रुपये पैसे की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने की सूचना के आधार पर 08 अभियुक्तगण को दि0- 15.05.2025 को समय 18.05 बजे शंभो माता मंदिर के पास खोजवां से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4600 रुपये नगद व 52 तास के बत्ते बरामद कर थाना भेलूपुर पर मु0अ0सं0-0163/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।

घटना का विवरण- सार्वजनिक स्थान पर रुपये पैसे की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने के संबंध में थाना भेलूपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया

विवरण पूछताछ- अभियुक्तगण पूछने पर बता रहे है कि यह पैसा हम ही लोगों का है जिसे लगाकर हमलोग जुआ खेल रहे थे व अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए सभी बार बार अपनी अपनी गलती की माफी मांग रहे है

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. नीरज कुमार गुप्ता पुत्र स्व० किशोरीलाल गुप्ता नि०-B22/363 खोजवां बाजार थाना-भेलपुर उम्र करीब 46 वर्ष 
2. अजय सोनकर पुत्र स्व० बुलबुल नि०- B 22/ 251 थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष 
3. मयंक सोनकर उर्फ गोलू पुत्र भरत लाल सोनकर नि० कबीरपुर थाना रामनगर वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष 
4. संदीप कुमार जयसवाल पुत्र मोहन लाल जायसवाल नि0 B22/65 खोजवां बाजार थाना-भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष 
5. अमलेश सेठ पुत्र स्व० काशीनाथ सेठ नि०- B22/232 ए खोजवा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 54 वर्ष 
6. रमेश पुत्र नन्दू यादव निवासी B 22/277 किरहिया खोजवां थाना भेलूपुर वाराणसी बताया उम्र करीब 56 वर्ष 
7. पप्पू सोनकर पुत्र नन्दू सोनकर निवासी B 22/251 किरहिया खोजवां थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष 
8. कारू सोनकर पुत्र श्याम लाल सोनकर नि0 N 15/599 किरहिया बजरडीहा थाना भेलूपुर, वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष

अपराधिक इतिहास मु0अ0सं0-0163/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. गोपाल जी कुशवाहा प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

2. उ0नि0 पवन पाण्डेय चौकी प्रभारी खोजवां थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

3. उ0निए विनय यादव याना मेलूपुर कमि० वाराणसी

4. उ0नि0 श्यामसुन्दर थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

5. का0 अनुराग यादव थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

6. का0 चन्दन कुमार थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

7. का0 आलोक रंजन थाना भेलपर कमि० वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)