•   Monday, 19 May, 2025
Varanasi Lohta Police with effort found the missing in 24 hours

वाराणसी लोहता पुलिस ने मशक्कत के साथ गुमशुदा को 24 घंटे में खोज निकाला

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी लोहता पुलिस ने मशक्कत के साथ गुमशुदा को 24 घंटे में खोज निकाला

वाराणसी   लोहता अंतर्गत साश्वत सेठ पुत्र राम भरोसे सेठ   निवासी बड़ी बाजार लोहता वारणसी उम्र 17 वर्ष ।कल दिनांक 22-6-2022 को घर से कही चला गया था जिसकी सूचना पर आज दिनाँक 23-6-22  को थाना लोहता पर मुकदमा अपराध संख्या 175/2022 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत  किया गया था ।
आज इस मुकदमे पर कार्यवाही करते हुए काफी खोजबीन करते हुए अपरहित/ गुमशुदा साश्वत सेठ की सकुशल बरामदगी करते हुए उन्हें उनके परिजनों को सौपा गया

रिपोर्ट-अनुराग पाण्डेय. मंडुआडीह
Comment As:

Comment (0)