वाराणसी लोहता पुलिस ने मशक्कत के साथ गुमशुदा को 24 घंटे में खोज निकाला


Varanasi ki aawaz
वाराणसी लोहता पुलिस ने मशक्कत के साथ गुमशुदा को 24 घंटे में खोज निकाला
वाराणसी लोहता अंतर्गत साश्वत सेठ पुत्र राम भरोसे सेठ निवासी बड़ी बाजार लोहता वारणसी उम्र 17 वर्ष ।कल दिनांक 22-6-2022 को घर से कही चला गया था जिसकी सूचना पर आज दिनाँक 23-6-22 को थाना लोहता पर मुकदमा अपराध संख्या 175/2022 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया था ।
आज इस मुकदमे पर कार्यवाही करते हुए काफी खोजबीन करते हुए अपरहित/ गुमशुदा साश्वत सेठ की सकुशल बरामदगी करते हुए उन्हें उनके परिजनों को सौपा गया

वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध गांजा बेच रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 545 ग्राम गांजा बरामद किया
