वाराणसी लंका इंस्पेक्टर ने किया सराहनीय कार्य नर्सिंग सहायक द्वारा छेड़खानी करने पर किया अभियोग पंजीकृत


वाराणसी लंका इंस्पेक्टर ने किया सराहनीय कार्य नर्सिंग सहायक द्वारा छेड़खानी करने पर किया अभियोग पंजीकृत
दिनांक 31/05/25 को बीएचयू हॉस्पिटल कंट्रोल से सूचना मिली कि एक लड़की के साथ एक नर्सिंग स्टाफ के द्वारा छेड़खानी की गई उक्त सूचना पर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल चौकी प्रभारी को अवगत कराया गया और मौके की स्थिति से अवगत कराने हेतु आदेशित किया गया। चौकी प्रभारी मौके पर गए और जानकारी किये तो ज्ञात हुआ कि एक लड़की जो अपने बहनोई का इलाज कराने हेतु अपने माँ के साथ बीएचयू के गेस्ट्रो डिपार्टमेंट में 26/05/25 से भर्ती हो करा रही है दिनांक 31/05/25 को रात में दवा लेने जाते समय रास्ते मे एक नर्सिंग स्टाफ जिसका नाम हेमंत राम नर्सिंग असिस्टेंट के द्वारा छेड़खानी की घटना की गई।उक्त घटना के सम्बन्ध में पीड़िता के माँ अंजू देवी पत्नी कंचन प्रसाद पता अलीमापुर सैदपुर गाजीपुर के द्वारा एक लिखित तहरीर दिया गया जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 190/25 धारा 78(2),75(1),351(3)bns व पाक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। तथा विभागीय कार्रवाई हेतु डायरेक्टर bhu महोदय को पत्राचार किया जा रहा है l
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
