•   Monday, 25 Aug, 2025
Varanasi Chetganj Police Station arrested two persons in connection with theft and recovered a stole

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा चोरी से सम्बंधित दो नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार कब्जे से चोरी का एक अदद घरेल गैस सिलेण्डर बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा चोरी से सम्बंधित दो नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार कब्जे से चोरी का एक अदद घरेल गैस सिलेण्डर बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा दिनांक 24.08.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 167/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बंधित दो नफर अभियुक्तगण 1. गोविन्द मौर्या पुत्र बसन्त मौर्या निवासी ग्राम बिरौरी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर हालपता संजय कुमार भवन जवाहिर नगर कालोनी आशापुर रोड पंचकोषी थाना सारनाथ वाराणसी उम्र 23 वर्ष 2. अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र स्व० महेन्द्र श्रीवास्तव निवासी रसूलगढ़ पंचकोषी थाना सारनाथ वाराणसी उम्र 21 वर्ष को चौकाघाट सम्पूर्णानन्द बाउण्ड्री के बगल में रास्ते के किनारे से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद घरेलू गैस सिलेण्डर बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- वादी मुकदमा द्वारा दिनांक 23.08.2025 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गैस सिलेण्डर चोरी कर लेने के बावत तहरीर दी गयी। जिसके क्रम में थाना चेतगंज में मु0अ0सं0 167/2025 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० संदीप कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही थी। दिनांक 24.08.2025 को उ0नि0 संदीप कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारीगण थाना क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त मुकदमें से संबंधित दो संदिग्ध व्यक्ति चौकाघाट सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के बाउण्ड्री वाल के पास मौजूद हैं जिनके द्वारा आने जाने वाले राहगीरों से गैस सिलेण्डर बेचने की बात की जा रही है अगर जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते हैं। मुखबिर खास की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास के बताये हुए स्थान पर पहुंचकर दो अभियुक्तगण को चोरी के गैस सिलेण्डर के साथ गिरफ्तार कर थाना चेतगंज लाया गया तथा माल बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0 167/2025 धारा 303 (2), 317 (2) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. गोविन्द मौर्या पुत्र बसन्त मौर्या निवासी ग्राम बिरौरी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर हालपता संजय कुमार भवन जवाहिर नगर कालोनी आशापुर रोड पंचकोषी थाना सारनाथ वाराणसी उम्र 23 वर्ष।

2. अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ छोटू पुत्र स्व० महेन्द्र श्रीवास्तव निवासी रसूलगढ़ पंचकोषी थाना सारनाथ वाराणसी उम्र 21 वर्ष।

बरामदगी का विवरण एक अदद गैस सिलेण्डर।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक 24.08.2025 को, स्थान-चौकाघाट सम्पूर्णानन्द संस्कृत

विश्वविद्यालय के बाउण्ड्री वाल के पास से।

आपराधिक इतिहास गोविन्द मौर्या-

1. मु0अ0सं0 0167/2025 धारा 303(2), 317 (2) बीएनएस थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

2. मु0अ0सं0 0447/2020 धारा 303 (2), 317 (2) बीएनएस थाना शिवपुर कमि० वाराणसी।

3. मु0अ0सं0 0201/2021 धारा 303(2),317 (2) बीएनएस थाना जीआरपी वाराणसी।

4. मु0अ0सं0 0094/2020 धारा 303 (2), 317 (2) बीएनएस थाना लालपुर/पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी।

आपराधिक इतिहास अभिषेक श्रीवास्तव-

1. मु0अ0सं0 0167/2025 धारा 303 (2), 317 (2) बीएनएस थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्र०नि० दिलीप कुमार मिश्रा थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी

2. उ0नि0 संदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी नाटी इमली थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी

3. उ0नि0 राहुल बरनवाल थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 पुनीत कुमार थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 अरविन्द कुमार थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 सत्येन्द्र कुमार थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)