वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा कूटरचित धोखाधड़ी से सम्बंधित मुकदमें में वांछित 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार
वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा कूटरचित धोखाधड़ी से सम्बंधित मुकदमें में वांछित 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष चेतगंज जोन काशी कमि० वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-059/2025 धारा-316(5), 318(4),338,336(3),342(1),344,61(2) BNS थाना चेतगंज वाराणसी से संबंधित 03 अभियुक्तगण 1. मनदीप सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह निवासी पाठक जी की गली मिश्रान मोहल्ला मड़ियाहू थाना मड़ियाहूं जिला जौनपुर वर्तमान नियुक्ति डीबीएम येस बैंक सिगरा वाराणसी उम्र 39 वर्ष 2. हिमांशु शुक्ला S/O अशोक कुमार शुक्ला निवासी ग्राम वीरपुर, पोस्ट-घोडेडीह, करछना, थाना-भीरपुर प्रयागराज, उम्र-32 वर्ष 3. हिमांशु सिंह पुत्र श्री देव कुमार सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट करनौल थाना साहबगंज जिला चंदौली उम्र 29 वर्ष को दिनांक 02.11.2025 को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- आवेदक द्वारा थाना चेतगंज पर कैसिंल चेक को कूटरचित कर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर
रामकटोरा स्थित यश बैंक के कर्मचारियों द्वारा कुल 04 करोड़ 88 लाख रूपये निकाल लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके आधार पर थाना चेतगंज पर दिनांक 31.03.2025 को मु0अ0सं0-059/2025 धारा-316(5), 318(4),338,336(3), 342(1),344,61 (2) BNS मे अभियोग पंजीकृत हुआ। विवेचना के क्रम में यश बैंक रामकटोरा में तत्कालीन समय में नियुक्त रहे तीन कर्मी अभियुक्तगण 1. मनदीप सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह निवासी पाठक जी की गली मिश्रान मोहल्ला मड़ियाहू थाना मड़ियाहूं जिला जौनपुर वर्तमान नियुक्ति डीबीएम येस बैंक सिगरा वाराणसी उम्र 39 वर्ष, 2. हिमांशु शुक्ला S/O अशोक कुमार शुक्ला निवासी ग्राम वीरपुर, पोस्ट-घोडेडीह, करछना, थाना-भीरपुर प्रयागराज, उम्र 32 वर्ष 3. हिमांशु सिंह पुत्र श्री देव कुमार सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट करनौल थाना साहबगंज जिला चंदौली उम्र 29 वर्ष को अभियोग उपरोक्त से संबंधित घटना में संलिप्तता पायी गयी। जिसके आधार पर दिनांक 02.11.2025 को अभियुक्तगण उपरोक्त को अपराध से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. मनदीप सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह निवासी पाठक जी की गली मिश्रान मोहल्ला मड़ियाहू थाना मड़ियाहूं जिला जौनपुर वर्तमान नियुक्ति डीबीएम येस बैंक सिगरा वाराणसी उम्र 39 वर्ष ।
2. हिमांशु शुक्ला S/O अशोक कुमार शुक्ला निवासी ग्राम वीरपुर, पोस्ट-घोडेडीह, करछना, थाना-भीरपुर प्रयागराज, उम्र-32 वर्ष ।
3. हिमांशु सिंह पुत्र देव कुमार सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट करनौल थाना साहबगंज जिला चंदौली उम्र 29 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 02.11.2025 को, स्थान- थाना चेतगंज से।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली थाना चेतगंज की पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक रणजीत कुमार श्रीवास्तव थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
3. हे0का0 नरेन्द्र तिवारी थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी वाराणसी एवं पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा जन समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त मंजीत उर्फ तरुण निषाद को गिरफ्तार किया गया
