पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार के साथ देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत की गई पुलिस एवं प्रशासन की समन्वय बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार के साथ देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत की गई पुलिस एवं प्रशासन की समन्वय बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस आयुक्त द्वारा जिलाधिकारी संग देव दीपावली पर्व के दौरान वीआईपी अतिथियों के आगमन, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, नौका संचालन, सुगम यातायात तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संदर्भ में पुलिस एवं प्रशासन की समन्वय बैठक कर दिए गए दिशा-निर्देश ।
बिजली विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पर्यटन तथा सूचना विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर देव दीपावली आयोजन के दौरान निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।
देव दीपावली पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत सभी प्रमुख घाटों पर विधिवत बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए। प्रवेश एवं निकास मार्ग स्पष्ट रूप से चिन्हित कर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
गंगा घाट क्षेत्र को पूर्णतः नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है । सुरक्षा कारणों से सभी प्रकार के ड्रोन एवं अन्य उड़ने वाले यंत्रों के संचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा ।
नौका संचालकों के साथ बैठक कर निर्धारित सवारी सीमा, लाइफ जैकेट के अनिवार्य प्रयोग एवं अनुभवी नाविकों द्वारा संचालन सहित सभी सुरक्षा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।
गंगा नदी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए फ्लोटिंग डिवाइडर्स लगाये गये हैं, जिसके माध्यम से आने और जाने के मार्ग को अलग किया गया है, इसके शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं गोताखोर दलों की तैनाती घाटों व जल क्षेत्र में की जाए तथा प्रत्येक घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से डीएफएमडी (Door Frame Metal Detector) की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
निगरानी के दृष्टिगत वॉच टावर स्थापित कर पी.ए. सिस्टम सहित पुलिसकर्मियों की तैनाती करने तथा भीड़ वाले स्थानों पर क्यूआरटी (Quick Response Team) की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए गए ।
यातायात व्यवस्था हेतु सीमावर्ती जनपद के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बैठक आयोजित किए जाने हेतु दिए गए निर्देश ।
यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत ई-रिक्शा एवं ऑटो को निर्धारित रूट पर चलने के लिए चालकों के संग बैठक, अतिक्रमण व बिना परमिट वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
देव दीपावली पर्व के दौरान अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ रखते हुए सभी घाटों एवं प्रमुख स्थलों पर फायर टेंडर, मोटर बोट व फायर टीम की तैनाती सुनिश्चित की जाए। अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता पूर्व परीक्षण कर अलर्ट मोड में रखा जाए ।
आज दिनांक 03.11.2025 को पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल एवं जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय पर देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त समन्वय बैठक आहूत की गई, जिसमें वीआईपी आगमन, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, नौका संचालन, यातायात एवं कानून-व्यवस्था से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
देव दीपावली के दौरान निर्बाध व्यवस्था हेतु विद्युत, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, पर्यटन व सूचना विभाग से समन्वय बनाए रखने पर बल दिया गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, स्पष्ट प्रवेश-निकास मार्ग एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। गंगा घाट क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित कर ड्रोन संचालन पर प्रतिबंध लागू किया गया है।
नौका संचालन में सुरक्षा मानकों का पालन, फ्लोटिंग डिवाइडर्स से आवागमन पृथक्करण, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की तैनाती, डीएफएमडी व्यवस्था, वॉच टावर, पी.ए. सिस्टम और क्यूआरटी की सक्रियता सुनिश्चित की गई है।
साथ ही, सीमावर्ती जनपदों से यातायात समन्वय, ई-रिक्शा नियंत्रण व अतिक्रमण विरोधी अभियान तथा अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता जांचते हुए सभी दलों को अलर्ट मोड में रखा गया है। इस गोष्ठी के दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी वाराणसी एवं पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा जन समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त मंजीत उर्फ तरुण निषाद को गिरफ्तार किया गया
