वाराणसी थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा विगत 6 वर्षों से फरार चल रहे 25,000/- रु0 के इनामिया वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र राजभर को किया गिरफ्तार
                                        
 
                                        वाराणसी थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा विगत 6 वर्षों से फरार चल रहे 25,000/- रु0 के इनामिया वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र राजभर को किया गिरफ्तार
"आपरेशन धारा" पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा चक्रव्यूह" के तहत चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0-1179/2019 379/411/413/414/419/420/467/468 भा०द०वि० थाना कैण्ट कमि० वाराणसी से संबंधित 25,000/- रु० का इनामिया अभियुक्त धर्मेन्द्र राजभर पुत्र हरिकिशुन राजभर निवासी खजुरा थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को आज दिनांक-29.08.2025 को समय करीब 13.40 बजे प्लेटफार्म नं0-9 के सामने कैण्ट रेलवे स्टेशन वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण धर्मेन्द्र राजभर पुत्र हरिकिशुन राजभर निवासी खजुरा थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर, उम्र 25 वर्ष।
इनाम की राशि-25000/- रू0 ।
गिरफ्तारी दिनांक, समय व स्थान दिनांक 29/08/2025 को समय करीब 13.40 बजे, प्लेटफार्म नं0-9 के सामने कैण्ट रेलवे स्टेशन वाराणसी से।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-1179/2019 धारा 379/411/413/414/419/420/467/468 भा०द०वि० थाना कैण्ट कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 जमुना प्रसाद तिवारी थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
3. म0उ0नि0 दीक्षा पाण्डेय थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 नाहर कान्त थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. का0 आशीष मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी ।
6. का0 अनुज कुमार थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
                                                
                                             
                                            वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार देव दीपावली के दृष्टिगत सतत निगरानी के क्रम में बिना अनुमति उड़ रहे 4 प्राइवेट ड्रोन को सीज करते हुए 4 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया
                                                
                                             
                                            सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी वाराणसी एवं पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा जन समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
                                                
                                             
                                            
                            