The body of a young man was found floating in the Ganga river at Baluaghat in Varanasi Ramnagar poli
वाराणसी रामनगर थाना क्षेत्र के बलुआघाट पर गंगा नदी में शुक्रवार की दोपहर एक युवक का उतराया शव मिला


Varanasi ki aawaz
पांचवें दिन मिली युवक की लाश
रामनगरःथाना क्षेत्र के बलुआघाट पर गंगा नदी में शुक्रवार की दोपहर एक युवक का उतराया शव मिला
लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे बाहर निकाली।शव की शिनाख्त बीते सोमवार को विश्वसुंदरी पुल से गंगा में छलांग लगाने वाले धीरज मौर्या के रुप में हुई।
मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मालूम हो कि युवक का नगर स्थित एक युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इस बात की भनक लगने पर युवती के घरवालों ने नाराजगी जताई थी।मृतक मूल रुप से चंदौली के चकिया कोतवाली के दाउदपुर गांव निवासी था।
वर्तमान में नगर के उड़िया घाट मोहल्ले में अपने मामा के यहां रह रहा था।
रिपोर्ट- सजंय यादव..रामनगर वाराणसी
वाराणसी थाना चौक के तेजतर्रार ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी वैभव शुक्ला ने सूचना मिलते ही आनलाइन जुआ खेलाने वाले की 2 नफर शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार व दो अदद एण्ड्रायड मोबाइल व माल फड 1250 रूपया बरामद
