वाराणसी पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा थाना फूलपुर का आकस्मिक निरीक्षक
                                        
 
                                        वाराणसी पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा थाना फूलपुर का आकस्मिक निरीक्षक
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा थाना फूलपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई, शस्त्रों के रखरखाव की स्थिति की जानकारी ली गई। लावारिस वाहनों एवं मालों के निस्तारण तथा थाना परिसर की स्वच्छता को उच्चकोटि का बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। 
थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए रजिस्टरों एवं अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही मालखाना, बंदीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरक, सीसीटीएनएस कक्ष तथा निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया गया।
महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए वहाँ तैनात महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में नियमित रूप से फीडबैक लेने के निर्देश दिए गए। 
विवेचकों द्वारा लंबित मुकदमों की विवेचना एवं प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा भी की गई।
आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए उन्हें निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने तथा निरोधात्मक कार्यवाही धारा 126,135 बीएनएसएस के अंतर्गत पाबंद कराने व आदेश की अवहेलना करेने वालों के विरूद्ध उचित कार्यवाही कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना फूलपुर सहित थाना स्तर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी
                                                
                                             
                                            वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार देव दीपावली के दृष्टिगत सतत निगरानी के क्रम में बिना अनुमति उड़ रहे 4 प्राइवेट ड्रोन को सीज करते हुए 4 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया
                                                
                                             
                                            सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी वाराणसी एवं पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा जन समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
                                                
                                             
                                            
                            