पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा विवेचना निस्तारण दिवस पर थाना रोहनिया का किया गया औचक निरीक्षण व अर्दलीरूम


पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा विवेचना निस्तारण दिवस पर थाना रोहनिया का किया गया औचक निरीक्षण व अर्दलीरूम
शासन के मंशानुरूप प्रत्येक शनिवार को विवेचनाओ के निस्तारण हेतु थाना पर विवेचना निस्तारण दिवस का आयोजन किया जाता है । इसी क्रम में आज दिनांक 30.04.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना रोहनिया का औचक निरीक्षण व अर्दली रूम किया गया । समस्त विवेचको को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं के अधिकतम निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, मेस, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई, अपराध नियत्रंण, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु उपस्थित अधि0/कर्म0गण को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । थाना परिसर में मुकदमें से सम्बन्धित वाहनों का निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।

वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
