जौनपुर थाना केराकत में बाइक बोलेरो की टक्कर में छात्र-छात्रा जख्मी


जौनपुर थाना केराकत में बाइक-बोलेरो की टक्कर में छात्र-छात्रा जख्मी
जौनपुर:-स्थानीय क्षेत्र के ग्राम औरी के पास शनिवार को केराकत-खुज्झी मार्ग पर तेज रफ्तार की बोलरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर जिसके चलते बाइक सवार छात्रा और छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। गौरतलब हो कि नीरज कुमार और कुमारी प्रीति बाइक से अपने घर धर्मापुर जा रहे थे। तभी केराकत से खुज्झी की तरफ आ रही तेज रफ्तार बोलरो ने औरी के पास टक्कर मार दिया। इसके चलते दोनों घायल होकर सड़क पर गिर गए। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंच एम्बुलेंस को बुलाकर घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराये जहां चिकित्सकों ने स्थिति को नाजुक देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन सामुदायिक केंद्र पहुंचकर घायलों से मिले। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया जबकि चालक मौके से फरार बताया गया।
रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
वाराणसी थाना केंट पुलिस द्वारा पैसे चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार एक अदद मोबाइल व चोरी के कुल 12000/- रुपये बरामद

वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा कुल 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपये), 16,27,540/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन (ऑटो) आदि के साथ 01 नफ़र अभियुक्ता समेत कुल 03 नफ़र अभियुक्तगण गिरफ्तार
