•   Saturday, 01 Nov, 2025
Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal visited the Reserve Police Line and in

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का किया गया निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का किया गया निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

 पुलिस आयुक्त वाराणसी  मोहित अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का भ्रमण व स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।

 निरीक्षण के दौरान परिसर की स्वच्छता, रंगाई-पुताई, भवनों की स्थिति, आवासीय बैरकों एवं कार्यालयों की व्यवस्था का जायजा लिया गया ।

 परिसर की स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने व नियमित रखरखाव सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।

 समग्र परिसर को आदर्श स्वरूप में विकसित करने हेतु सौंदर्यीकरण, हरियाली, एवं आधारभूत संरचना में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने पर बल दिया गया ।

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन का भ्रमण कर निर्माण कार्यों एवं समग्र परिसर की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने परिसर की स्वच्छता, रंगाई-पुताई, भवनों की स्थिति, आवासीय बैरकों तथा कार्यालयों की व्यवस्था का जायजा लिया गया । 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिस लाइन परिसर की स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए तथा नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, जिससे कर्मियों को स्वच्छ और अनुशासित वातावरण प्राप्त हो । 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि रिज़र्व पुलिस लाइन केवल एक प्रशासनिक केंद्र नहीं बल्कि अनुशासन, स्वच्छता और कार्यसंस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने परिसर को आदर्श स्वरूप में विकसित करने हेतु सौंदर्यीकरण, हरियाली बढ़ाने, आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण तथा पर्यावरणीय संतुलन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा भी की गई । 

इस दौरान पुलिस उपायुक्त (लाइन) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन) वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन)  ईशान सोनी व प्रतिसार निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

 

सोशल मीडिया सेल

पुलिस आयुक्त,

वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)