•   Wednesday, 17 Dec, 2025
Police Commissioner Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal organized a military conference and monthly crime review meet gambling betting and sale of narcotics.

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश,अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थों की बिक्री के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जाए

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस आयुक्त द्वारा आईजीआरएस/जनसुनवाई, सीएम डैशबोर्ड, मिशन शक्ति 5.0, लम्बित विवेचना निस्तारण, निरोधात्मक कार्यवाही, यातायात व्यवस्था, साइबर क्राइम, ऑपरेशन चक्रव्यूह, ऑपरेशन सत्यापन, रात्रिगश्त व पिकेट आदि के संदर्भ में समीक्षा कर दिए गए आवश्यक निर्देश ।

 

*सैनिक सम्मेलन*

 

• पुलिस आयुक्त द्वारा सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली गई ।

• समस्याओं के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को स्पष्ट निर्देश दिए गए ।

 

*अपराध समीक्षा*

*1. आईजीआरएस (IGRS) मामलों के निस्तारण के संबंध में निर्देश-*

• आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए ।

• लम्बित प्रकरणों की दैनिक समीक्षा एवं फीडबैक की मॉनिटरिंग की जाए ।

*2. मिशन शक्ति 5.0 -*

• महिला संबंधी अपराधों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सभी मामलों में शत प्रतिशत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।

• एंटी-रोमियो स्क्वॉड को स्कूल/कॉलेज/भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अधिक सक्रिय किया जाए ।

• महिला व बाल सुरक्षा संबंधी प्रकरणों की विवेचना को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए ।

• बीट स्तर पर महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम (इंटरैक्शन मीटिंग) नियमित रूप से आयोजित किए जाएँ ।

• छेड़खानी, घरेलू हिंसा जैसे महिला सम्बन्धी मामलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए ।

*3. लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु विशेष अभियान-*

• सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित विवेचनाओं का विश्लेषण कर तात्कालिक कार्रवाई करें । 

• गंभीर अपराधों (हत्या, लूट, दुष्कर्म आदि) की विवेचनाओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध रूप से निस्तारित की जाए ।

• लंबित प्रकरणों के साक्ष्य संकलन में तेजी लाते हुए समयबद्ध निस्तारण किया जाए ।

• विवेचकों को ई-साक्ष्य एवं आधुनिक तकनीकी साधनों का उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।

*4. अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई-*

• सक्रिय अपराधियों, गैंगस्टर के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई कर उनकी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।

• हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की सतत निगरानी कर बीट पुलिस को नियमित रिपोर्टिंग के निर्देश।

• अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थों की बिक्री के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जाए ।

• संवेदनशील क्षेत्रों में इंटेलिजेंस तंत्र को मजबूत कर सूचनाओं का त्वरित संकलन किया जाए।

*5. प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही (Preventive Action)-*

• 126/135 एवं 170 BNSS में समयबद्ध कार्यवाही कर संभावित विवादों की प्रभावी रोकथाम की जाए ।

• ऐसी जगहों की पहचान कर कार्रवाई की जाए जहाँ विवाद/अपराध की पुनरावृत्ति होती हो।

• शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी।

*6. रात्रिकालीन गश्त/पिकेट -*

• मुख्य मार्गों, बाजारों एवं संवेदनशील स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।

• थानों द्वारा रात्रि में पिकेट प्वाइंट्स की संख्या बढ़ाकर नियमित पर्यवेक्षण किया जाए।

• गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों को हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रात्रि 10:00 बजे से 05.00 बजे तक विशेष ‘डोमिनेशन पेट्रोलिंग’ के निर्देश।

• ठंड के कारण दृश्यता कम होने की स्थिति में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाए जाएँ।

*7. अन्य निर्देश-*

• यातायात माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों/गतिविधियों के आयोजन हेतु सभी स्कूल-कॉलेजों में विशेष गतिविधियाँ कराए जाने के निर्देश दिए गए ।

• सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जाए कार्यवाही ।

• अवैध पार्किंग, ओवरस्पीडिंग, हेलमेट/सीट बेल्ट उल्लंघन, नशे में ड्राइविंग और ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई की जाए।

• महिला सम्बन्धी अपराधों पर “Zero tolerance”, थाना स्तर पर शोहदों की सूची बनाकर उनकी गतिविधियों की करें निरन्तर निगरानी ।

• झुग्गी-झोपड़ी में आकर रहने वाले व्यक्तियों का विशेष अभियान चलाकर समुचित सत्यापन कराने के स्पष्ट निर्देश दिए गए ।

• सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा कर प्रकरणों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने हेतु संबंधित को निर्देश दिया गया ।

• प्रत्येक घटना पर संवेदनशीलता के साथ हो त्वरित कार्यवाही, छोटी घटना समझकर टाल-मटोल न किया जाये ।

• टॉप-10 व सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों की निरन्तर हो निगरानी, की जाये प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही ।

• ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत आपराधिक दृष्टि से बिना नम्बर, काली फिल्म, दो पहिया पर तीन नये उम्र के सवार लड़के, संदिग्ध आदि पर हो प्रभावी कार्यवाही ।

• जनसुनवाई के लिए सभी अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि अपने कार्यालयों में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

• पुलिसकर्मी जनता से बात करते समय संवेदनशील रहें। उनके व्यवहार और काम करने की क्षमता को बेहतर बनाया जाए, ताकि लोगों का भरोसा और बढ़े ।

आज दिनांक 16-11-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा यातायात लाइन सभागार में आयोजित सैनिक सम्मेलन एवं मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में कानून-व्यवस्था, जनसुनवाई, मिशन शक्ति 5.0, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, यातायात एवं साइबर क्राइम नियंत्रण सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की समस्याएँ सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए गए । 

जनसुनवाई, IGRS एवं सीएम डैशबोर्ड से प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण, गंभीर अपराधों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा लंबित मामलों में तेजी लाने पर विशेष बल दिया गया । 

महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए महिला संबंधी अपराधों पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत शत प्रतिशत कार्रवाई, एंटी-रोमियो स्क्वॉड की सक्रियता तथा महिलाओं से बीट स्तर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए । अपराध नियंत्रण हेतु सक्रिय अपराधियों, गैंगस्टरों व हिस्ट्रीशीटरों पर कठोर कार्रवाई, संवेदनशील क्षेत्रों में इंटेलिजेंस को मजबूत करने और ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ व ‘ऑपरेशन सत्यापन’ के प्रभावी कार्यवाही पर जोर दिया गया । 

रात्रिकालीन गश्त, पिकेट, हॉटस्पॉट डोमिनेशन व सड़क सुरक्षा के मद्देनज़र यातायात माह में स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम कराने, अवैध पार्किंग व ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए । 

साथ ही झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में रहने वालों का विशेष सत्यापन अभियान चलाने तथा प्रत्येक अधिकारी को जनसुनवाई के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए ।

 

सोशल मीडिया सेल

पुलिस आयुक्त,

  वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)