वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा छेड़खानी करने वाले 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुये 8 घंटे के अंदर आरोप पत्र प्रेषित कर जेल भेजा गया
वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा छेड़खानी करने वाले 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुये 8 घंटे के अंदर आरोप पत्र प्रेषित कर जेल भेजा गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा महिला अपराध से सम्बन्धित अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेन्स की नीति के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा थाना चेतगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0-295/2025, धारा- 78, 79 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. यश कपूर पुत्र राजेश कुमार कपूर निवासी सी 26/9 बी +9 ए+9आर संत कबीर रोड रामकटोरा थाना चेतगंज जनपद वाराणसी 21 वर्ष, 2. श्रेष्ठ जायसवाल पुत्र अनूप कुमार जायसवाल निवासी सी 7/163 सेनपुरा थाना चेतगंज जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष को दिनांक 16.12.2025 को समय 11.42 बजे अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर 14 दिवस न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त की गयी। मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए साक्ष्य संकलन किया गया तथा 08 घण्टे के अन्दर सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर आरोप पत्र प्रेषित किया गया।
घटना का विवरणः- वादिनी द्वारा तहरीर दी गयी कि दो अज्ञात लड़कों द्वारा स्कूटी से तीन दिन से लगातार उसका पीछा किया जा रहा तथा अश्लील कमेंट किये जा रहे है। महिला सम्बन्धी अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए चेतगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0- 295/2025, धारा- 78, 79 बीएनएस पंजीकृत कर उन दोनों लड़कों को पकड़कर थाना चेतगंज लाया गया जिसकी पहचान वादिनी मुकदमा/पीडिता द्वारा पहचान की गयी। तत्पश्चात दोनो लड़को को अन्तर्गत धारा- 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर 14 दिवस न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. यश कपूर पुत्र राजेश कुमार कपूर निवासी सी 26/9 बी +9 ए+9आर संत कबीर रोड रामकटोरा थाना चेतगंज जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष ।
2. श्रेष्ठ जायसवाल पुत्र अनूप कुमार जायसवाल निवासी सी 7/163 सेनपुरा थाना चेतगंज जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान थाना हाजा दिनांकः 16/12/2025 को समय 13.30 बजे
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र०नि० विजय कुमार शुक्ला थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 विकल शाण्डिल्य चौकी प्रभारी लहुराबीर थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
3. म0उ0नि० अंकित कुमारी थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
4. हे0का0 भरत यादव थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा छेड़खानी करने वाले 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुये 8 घंटे के अंदर आरोप पत्र प्रेषित कर जेल भेजा गया
