•   Tuesday, 16 Dec, 2025
Police Commissioner Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal reviewed various campaigns being run in the Varanasi Commissionerate and issued necess

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस आयुक्त द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में संचालित विभिन्न अभियानों जैसे- लाउडस्पीकर के विरूद्ध अभियान, बिना नम्बर प्लेट के डम्पर ट्रक के विरूद्ध अभियान, यातायात माह, IGRS, महिला अपराध, मिशन शक्ति अभियान एवं ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान आदि की प्रगति की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।

1. लाउडस्पीकर अभियान:-

धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि नियंत्रण नियमों के अनुपालन की कड़ाई से समीक्षा की गई।

लाउडस्पीकर नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 50 लाउडस्पीकर जब्त किए गए।

ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के उद्देश्य से लाउडस्पीकर के माध्यम से अनधिकृत शोर करने वालों की सूचना आमजन द्वारा पुलिस को दी जा सकती है, जिस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

जब्त किए गए लाउडस्पीकर्स को शैक्षणिक संस्थानों (स्कूलों एवं कॉलेजों) में उपयोग हेतु वितरित किए जायेंगे।

2. बिना नंबर के डंपर/ट्रक के विरूद्ध अभियान:-

बिना नंबर अथवा फर्जी नंबर प्लेट लगे डंपर/ट्रक के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जाए।

उक्त अभियान के क्रम में अब तक कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा कुल 62 डम्पर/ट्रक का चालान की कार्यवाही एवं 18 को सीज किया गया है।

यातायात एवं थाना पुलिस संयुक्त रूप से ऐसे वाहनों का सत्यापन कर कार्रवाई करें।

अवैध खनन या ओवरलोडिंग में संलिप्त वाहनों पर नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

3. यातायात माह:-

यातायात नियमों के पालन हेतु विशेष जनजागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया जाए।

हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग एवं नशे में ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई की जाए।

स्कूल-कॉलेज, बाजार व चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

4. IGRS (Integrated Grievance Redressal System):-

नागरिक शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।

लंबित प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा कर त्वरित निस्तारण किया जाए।

प्रत्येक थाना स्तर पर शिकायतकर्ता को समाधान की स्पष्ट सूचना दी जाए।

शिकायतकर्ताओं से लिये गये फीडबैक में संतुष्टि का स्तर कम होने पर कई थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई।

5. महिला अपराध एवं मिशन शक्ति अभियान:-

महिला सुरक्षा से संबंधित सभी प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

मिशन शक्ति के अंतर्गत मिशन शक्ति केन्द्र की क्रियाशीलता बढ़ाने पर बल दिया गया।

छात्राओं और महिलाओं के बीच आत्मरक्षा प्रशिक्षण व साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

समस्त राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों के कार्यों की नियमित समीक्षा करें, उनकी क्रियाशीलता एवं जनसेवा की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

समस्त मिशन शक्ति केन्द्रों हेतु निर्देश जारी किये गये कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित कर क्षेत्र की महिलाओं/बालिकाओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक करें।

6. ऑपरेशन चक्रव्यूहः-

बिना नं0 व फर्जी नं0 प्लेट लगे वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

नई उम्र के तीन सवारी वाले दो पहिया वाहन, जो लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हैं, के विरूद्ध भी लगातार कार्यवाही की जाये।

अतिक्रमण के विरूद्ध भी लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये।

नमो घाट एवं अन्य घाटों पर होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत पुलिस बल द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर गश्त की जाये।

आज दिनांक 09.11.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कमिश्नरेट क्षेत्र में संचालित विभिन्न अभियानों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में लाउडस्पीकर अभियान, बिना नम्बर प्लेट के डम्पर ट्रक के विरूद्ध अभियान, यातायात माह, IGRS निस्तारण, महिला अपराध एवं मिशन शक्ति अभियान, तथा ऑपरेशन चक्रव्यूह की प्रगति की समीक्षा की गई। 

पुलिस आयुक्त महोदय ने ध्वनि नियंत्रण नियमों के सख्त अनुपालन, अवैध व ओवरस्पीड वाहनों पर कठोर कार्रवाई तथा यातायात अनुशासन व जनजागरूकता पर विशेष बल दिया। 

IGRS शिकायतों के त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण हेतु अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी। 

महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति केन्द्रों की सक्रियता बढ़ाने और बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए गए। 

ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत बिना नंबर वाहनों, लापरवाह तीन सवारी दोपहिया चालकों और अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही नमो घाट एवं अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल को निरंतर भ्रमणशील रहकर गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए। 

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा सहित सम्बन्धित पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारीगण मौजूद रहे।

सोशल मीडिया सेल पुलिस आयुक्त, वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)