•   Wednesday, 14 May, 2025
Organizing Shri Ram Katha in Kudi village under Varanasi Baragaon block

वाराणसी बड़ागांव ब्लॉक अन्तर्गत कुड़ी गाँव मे हो रहा श्रीराम कथा का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी बड़ागांव ब्लॉक अन्तर्गत कुड़ी गाँव मे हो रहा श्रीराम कथा का आयोजन

स्व०कृष्णदत्त मिश्र जी के स्मृति में उनके पुत्र मुनीष मिश्र ने श्रीराम कथा का आयोजन दिनांक 22/05/22 से 30/05/22 तक अपने मूल निवास ग्राम- कुड़ी स्थान प्रद्युम्न शिक्षण संस्थान के प्रांगण में  जाने माने कथा वाचक पूज्य राजन जी महाराज जी के मुखारबिंद से होना तय हुआ हैं।
  
श्रीराम कथा से हमें संस्कारों की शिक्षा मिलती है। पिता की आज्ञा पाकर राम का वन गमन, भरत द्वारा बड़े भाई के सम्मान में राजपाट का त्याग करना, राजमहल छोड़कर पति राम के साथ सीता का वन जाना जैसे अनेक प्रसंग युग-युग तक समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे, ये बातें मुनीष मिश्र ने श्रीराम कथा आयोजन की सूचना देने के दौरान कही। 
इस दौरान मुनीष जी के चाचा अखिलेशदत्त मिश्र ने कहा कि श्रीरामकथा सुनने के लिए परिवार के बड़े  बुजुर्गों को अपने बच्चों को भी साथ लाना चाहिए। यदि उनमें  संस्कार पैदा होगा, तो वृद्ध होने पर वे उन्हें तीर्थ यात्रा पर भेजेंगे और संस्कार न मिलने पर बृद्धाश्रम भेजेंगे। इस दौरान धर्मशंकर मिश्र , नारायणी मिश्र, सुनील मिश्र, इन्द्रदत्त मिश्र, विकास दत्त मिश्र, प्रकाशदत्त मिश्र, अरविंद मिश्र(सीताराम), रविन्द्र मिश्र(सोनू), आशुतोष मिश्र, आशीष कुमार मिश्र,अनीष मिश्र, सचिन मिश्र, विपिन कुमार मिश्र, मनीष मिश्र (दीपू), अंकित मिश्र, अर्पित मिश्र, प्रखर मिश्र आदि लोग मौजूद रहे |

रिपोर्ट-विकास दत्त मिश्रा. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)