•   Wednesday, 14 May, 2025
Organizing Pension Adalat at Varanasi Division for the settlement of dues of retired employees of No

वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके आश्रितो के बकाये के समापक भुगतान हेतु मंडल पर पेन्शन अदालत का आयोजन 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके आश्रितो के बकाये के समापक भुगतान हेतु मंडल पर पेन्शन अदालत का आयोजन 

05 मई,2022 को  मंडल रेल प्रबंधक कार्यलय के सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीति वर्मा,मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा,मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार,सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी-01 श्री रमेश उपाध्याय ,सहायक कार्मिक अधिकारी -02 श्री अभिनव कुमार सिंह  सहित पेंशनर एसोसिएशन पक्ष  से  मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,मंडल मंत्री श्री सुधीर कुमार समेत सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं उनके आश्रित उपस्थित थे ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुये अपने संबोधन में कहा कि कोविड काल के बाद  इस वर्ष पेंशन अदालत का आयोजन पुनः शुरू हुआ है और कार्मिक तथा लेखा विभाग के कर्मचारियों ने यथासंभव शत प्रतिशत निस्तारण का प्रयास किया। यह प्रसन्नता का विषय है कि इस अदालत हेतु प्राप्त 09 परिवादों में से 08 का निस्तारण कर दिया गया। 01 केस लोको पायलट श्री जगदीश पाण्डेय के कोर्ट केस के अलोक में एरियर एवं पेंशन संशोधित भुगतान हेतु अग्रिम कार्यवाही की गयी । 
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने कहा की आदर्श स्थिति तब मानी जाएगी जब पेंशन अदालत की आवश्यकता ही न पड़े। किन्तु कभी-कभी भत्तों की दर में बढ़ोत्तरी के आदेश देर से प्राप्त होते हैं, या किन्ही किन्ही मदों पर शुद्धिपत्र या दरों में संशोधन होते रहते है, या कभी दस्तावेजों में कभी की वजह से सबकुछ सही होते हुए भी भुगतान जारी न करने की मजबूरी होती है या पे कमीशन की सिफारिश पिछली तिथि से लागू मानी जाती है। इस कारण इस प्रकार के आयोजन की आवश्यकता होती है। मैं सभी पेंशनरों से एवं निकट भविष्य में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों से अपील करता हूँ कि अपने आवेदनों में एवं पेंशन बुकलेट भरते समय आवश्यक दस्तावेजों में कमी न रहने दें। जिससे आपके मदों के निस्तारण में सहजता सुगमता प्रतीत हो साथ ही सभी अधिकारियों से भी आग्रह करूंगा कि इस प्रकार के मामलों को अग्रसारित करने में विलम्ब न करें एवं अपने पर्यवेक्षकों को भी इस सम्बंध में निर्देशित करें।
मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा ने बताया की भारत सरकार की नीतियों के अन्तर्गत पेन्शन अदालत में रखे गये सभी मामले के हर पहलू की जाँच कर उचित निर्णय लिया जाता है जिससे कि नियमानुसार सभी देयों का भुगतान किया जा सके । उन्होने कहा कि सेवानिवृत रेल कर्मचारियों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु पेन्शन अदालत का आयोजन किया जाता है ।
इस पेन्शन अदालत में मंडल के विभिन्न स्टेशनों/यूनिटों के सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं उनके आश्रितों ने भाग लिया । इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक/समापक भुगतान एवं मुख्य हित निरीक्षक तथा सम्बंधित लेखा विभाग एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
      सेवानिवृत रेल कर्मचारियों के कल्याण हेतु इस पेन्शन अदालत का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा  ने किया  ।
 
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)