•   Sunday, 18 May, 2025
One accused was arrested by Varanasi Police Station Ramnagar Commissionerate Varanasi Police

वाराणसी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में उ0नि0 अमीर बहादुर सिंह, उ0नि0 बालयोगेश्वर गोड़ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-0097/2025 धारा 109/352/351(2) बी०एन०एस० से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नन्दलाल उर्फ पप्पू पुत्र स्व० राजाराम निवासी 1/5 गोलाघाट थाना रामनगर कमि० वाराणसी गोलाघाट अपने घर के पास मिला जिसे उसके अपराध से बोध कराते हुए गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान दिनांक 18/05/2025 समय 12.10 बजे

पंजीकृत अभियोग का विवरणः- दिनांक 15.05.2025 को वादी मुकदमा सूरज चौहान पुत्र स्व रामाशंकर

चौहान निवासी 1/59 गोलाघाट, थाना रामनगर जिला वाराणसी ने लिखित तहरीर दिया कि उसके छोटे भाई मुकेश कुमार चौहान उम्र लगभग 24 वर्ष को विपक्षीगणो द्वारा गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए मारा पीटा गया। उक्त सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0097/2025 धारा 110/352/351(2) बीएनएस मे पंजीकृत किया गया विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियोग उपरोक्त मे धारा 110 बीएनएस से धारा 109 बीएनएस मे तरमीम किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

नन्दलाल उर्फ पप्पू पुत्र स्व० राजाराम निवासी 1/5 गोलाघाट थाना रामनगर कमि० वाराणसी उम्र 55 वर्ष

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -

1. प्र०नि० राजू सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 अमीर बहादुर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना रामनगर वाराणसी ।

3. उ0नि0 बालयोगेश्वर गोड़ थाना रामनगर कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त काशी जोन

कमिश्नरेट - वाराणसी

रिपोर्ट- अश्विनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)