•   Wednesday, 14 May, 2025
National President of SP reached Chandauli to pay tribute to Chandauli Nisha Yadav

चन्दौली निशा यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने चंन्दौली पहुचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली निशा यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने चंन्दौली पहुचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 

उत्तर प्रदेश के चंदौली में मनराजपुर पुलिस ताडऩा से हुई एक बेटी की हत्या मे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव दोपहर में सडक मार्ग से चंन्दौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर मे निशा यादव के घर पहुंचे।
घटना को सुलझने के बजाए उलझते देखा ज रहा है ।पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फिर बिसरा को प्रयोगशाला में भेजना, उसके बाद मजिस्ट्रेट जांच के आदेश से न्याय मिलने में विलंब होता दिख रहा है। इस प्रकार मनराजपुर कांड को लेकर सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है ।
उत्तर प्रदेश की सारी विपक्षी पार्टी बारी बारी आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती जा रही है आज इसी के क्रम मे  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी दोपहर बाद चंदौली पहुच कर  पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर जम कर बरसे ।  इसके पूर्व भी कई राजनीतिक दलों के नेता पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दे चुके हैं।
आम आदमी  पार्टी के सांसद संजय सिंह की घोषणा के बाद 6 मई को जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए। वही भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण का 72 घंटे के अल्टीमेटम भी बीत रहा है। कांग्रेस,माले बसपा, आईपीएफ व अन्य तमाम दलों और नेताओं ने पीड़ित परिवार को लेकर चिंता जताई और न्याय का भरोसा दिया । मगर पीड़ित परिवार के लिए न्याय सिर्फ भरोसा, सहानुभूति तक सिमट कर रह गया है। अभी तक पीड़ित परिवार को किसी ने आर्थिक मदद भी नहीं पहुंचाई है। जबकि पीड़ित परिवार घटना के दिन से पीड़ा, दर्द झेल रहा है।
आश्चर्य की बात तो ये है कि सत्ता पक्ष के किसी भी नेता चंन्दौली पहुंचने का जहमत नहीं उठाया है,वही लोगो का कहना है कि चुनाव के समय भाजपा के नेता प्रति दिन क्षेत्र में मौजूद रहे पर आज इस दूख कि घडी मे दूर तक नजर नही आ रहे।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)