चन्दौली निशा यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने चंन्दौली पहुचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष


चन्दौली निशा यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने चंन्दौली पहुचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश के चंदौली में मनराजपुर पुलिस ताडऩा से हुई एक बेटी की हत्या मे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव दोपहर में सडक मार्ग से चंन्दौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर मे निशा यादव के घर पहुंचे।
घटना को सुलझने के बजाए उलझते देखा ज रहा है ।पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फिर बिसरा को प्रयोगशाला में भेजना, उसके बाद मजिस्ट्रेट जांच के आदेश से न्याय मिलने में विलंब होता दिख रहा है। इस प्रकार मनराजपुर कांड को लेकर सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है ।
उत्तर प्रदेश की सारी विपक्षी पार्टी बारी बारी आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती जा रही है आज इसी के क्रम मे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी दोपहर बाद चंदौली पहुच कर पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर जम कर बरसे । इसके पूर्व भी कई राजनीतिक दलों के नेता पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दे चुके हैं।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की घोषणा के बाद 6 मई को जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए। वही भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण का 72 घंटे के अल्टीमेटम भी बीत रहा है। कांग्रेस,माले बसपा, आईपीएफ व अन्य तमाम दलों और नेताओं ने पीड़ित परिवार को लेकर चिंता जताई और न्याय का भरोसा दिया । मगर पीड़ित परिवार के लिए न्याय सिर्फ भरोसा, सहानुभूति तक सिमट कर रह गया है। अभी तक पीड़ित परिवार को किसी ने आर्थिक मदद भी नहीं पहुंचाई है। जबकि पीड़ित परिवार घटना के दिन से पीड़ा, दर्द झेल रहा है।
आश्चर्य की बात तो ये है कि सत्ता पक्ष के किसी भी नेता चंन्दौली पहुंचने का जहमत नहीं उठाया है,वही लोगो का कहना है कि चुनाव के समय भाजपा के नेता प्रति दिन क्षेत्र में मौजूद रहे पर आज इस दूख कि घडी मे दूर तक नजर नही आ रहे।

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुकदमें मे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
